पंचायती राज विभाग का अजीबोगरीब खेल? पनियरा में 38 अतिरिक्त सफाई कर्मी, 10 का तबादला और 28 पर मेहरबानियां!

महराजगंज जिले के विकास खण्ड पनियरा में अतिरिक्त चल रहे 28 सफाईकर्मियों के सापेक्ष मात्र 10 कर्मियों का स्थानान्तरण किया गया है। इसको लेकर अन्य सफाईकर्मियों में आक्रोश है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2024, 5:53 PM IST
google-preferred

पनियरा (महराजगंज): विकास खण्ड पनियरा में कुल राजस्व ग्राम 89 हैं। इसके सापेक्ष यहां पर कुल 127 सफाईकर्मी की तैनाती है। सफाईकर्मियों का पद राजस्व ग्राम के सापेक्ष सृजित किया गया है। इस प्रकार पनियरा के राजस्व ग्रामों में 38 सफाई कर्मचारी अतिरिक्त चल रहे हैं। इसको लेकर जिला पंचायतराज अधिकारी ने 10 कर्मियों को निचलौल विकास खण्ड के राजस्व ग्रामों में स्थानान्तरण किया है। अभी भी शेष 28 सफाईकर्मियों के स्थानान्तरण न किए जाने को लेकर अन्य कर्मियों में आक्रोश है। 
निचलौल में रिक्त राजस्व ग्राम 
निचलौल में रिक्त चल रहे राजस्व ग्राम सोबडा, रमपुरवां, खेसरहा, मेघौली कला, गडौरी, बैठवलियां, लेदी, पिपरपाती, चमैनियां, पैकौली खुर्द पर दस सफाई कर्मचारियों को पनियरा विकास खण्ड से हटाकर निचलौल भेजा गया है। 
कटेगा वेतन
डीपीआरओ ने स्थानान्तरण लिस्ट में यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि स्थानान्तरित सफाईकर्मी को राजस्व ग्राम में योगदान के उपरांत ही माह मार्च 2024 का वेतन दिया जाएगा। 
एक ग्राम सभा में 4 कर्मी
विकास खण्ड पनियरा के ग्राम सभा डोमर में भोला प्रसाद, वंशीधर यादव, निकिता सिंह, रामप्रसाद मिलाकर कुल चार सफाई कर्मी नियुक्त हैं। देवीपुर ग्राम सभा में दो, बहरामपुर में तीन, मंसूरगंज में 2, बेनी ग्राम सभा में 3 आदि तमाम ग्रामों में दो से तीन सफाईकर्मी तैनात हैं।