UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन 28 हजार छात्र नदारद, जानिये ये बड़ी वजह

यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती के चलते दूसरे दिन शुक्रवार को 28 हजार बच्चे परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2024, 10:54 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा में सख्ती के चलते दूसरे दिन शुक्रवार को 28 हजार बच्चे परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे। 

इस बीच शांतिपूर्ण और बिना नकल के परीक्षा कराने की दिशा में बोर्ड ने एक और कदम उठाते हुये कंमाड एवं कंट्रोल रूम से निगरानी भी शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं में 110 सेंटरों की कापियां रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा खतरे में 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बोर्ड सचिव ने अपने ही कक्ष में एक बड़ी स्क्रीन लगाकर कंट्रोल रूम पर नजर रखने की व्यवस्था कर दी है। मोबाइल फोन से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।