महराजगंज: बोर्ड परीक्षाओं में 110 सेंटरों की काॅपियां रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा खतरे में

डीएन संवाददाता

जिले में बोर्ड परीक्षा के उपरांत काॅपियां रखने के लिए दो संकलन केंद्र बनाए गए हैं। आनंदनगर के केंद्र पर मात्र एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

काॅपियां रखने के लिए संकलन केंद्र, आनंदनगर
काॅपियां रखने के लिए संकलन केंद्र, आनंदनगर


फरेंदा (महराजगंज): 22 फरवरी से जिले में प्रारंभ हुई बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा के उपरांत काॅपियों को जमा करने के लिए दो संकलन केंद्र बनाए गए हैं। इनकी सुरक्षा की जब डाइनामाइट न्यूज टीम ने पड़ताल की तो सुरक्षा व्यवस्था काफी कमजोर दिखाई दी। 

यह बने संकलन केंद्र
जिले में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल 42212 एवं इंटर के 32596 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं। परीक्षा के उपरांत काॅपियों के संकलन के लिए दो केंद्र बनाए गए हैैं। पहला केंद्र जिले के जीएसवीएस इंटर काॅलेज महराजगंज और दूसरा संकलन केंद्र सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर काॅलेज आनंदनगर में बनाया गया है। 
मात्र एक पुलिसकर्मी
सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर काॅलेज, आनंदनगर को संकलन केंद्र बनाया गया है यहां पर पुलिसकर्मी शेषनाथ यादव के अलावा एक होमगार्ड रामअवध की तैनाती है। कुछ ऐसी ही स्थिति जीएसवीएस इंटर काॅलेज, महराजगंज की भी है।

महिला अध्यापक
सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर काॅलेज पर मात्र एक महिला शिक्षिका हैं जबकि दो महिला अध्यापक बाहर से बुलाई गईं हैं। ऐसे में परीक्षाओं में प्रवेश के दौरान छात्राओं की चेकिंग भी भगवान भरोसे ही है। 
यह थे सख्त नियम
परीक्षा केंद्रों से सभी उत्तर पुस्तिकाएं पुलिस अभिरक्षा में संकलन केंद्रों तक पहुंचाए जाने और सुरक्षा के सख्त नियम भी बनाए गए थे। 

हम कहां से दें पुलिस
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि थाने पर 40 ही सिपाही हैं। कुछ सिपाहियों की वीआईपी कार्यक्रम में भी डयूटी है, ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर हम कहां से पुलिस की सुविधा उपलब्ध करा पाएंगे। 










संबंधित समाचार