Raebareli: पुलिस के सामने मारपीट करने वाले 11 अभियुक्त भेजे गये जेल

रायबरेली के थाना भदोखर क्षेत्र में जमीनी विवाद पर मौके पर गई पुलिस के सामने मारपीट करने वाले 11 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 25 August 2024, 11:46 AM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले के थाना भदोखर (Bhadokhar) क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में पुलिस (Police) ने 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना भदोखर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव टेकरी चक में जमीनी विवाद को लेकर मौके पर पुलिस गई थी। मिट्टी गिरने को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया था।

11 लोगों की पहचान

वीडियो के आधार पर पुलिस ने 11 लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में रामनिवास निवासी पुरे रघुराज मजरे सराय दामू थाना भदोखर, उदय प्रताप, गिरजा शंकर, रामकरण, राम प्रकाश, रविंद्र कुमार, राजेंद्र, सत्यनारायण निवासी टेकरी चक थाना भदोखर और संगम, प्रमोद व पंकज कुमार निवासी रुस्तमपुर थाना मिल एरिया शामिल हैं।

इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

थाना भदोखर प्रभारी का बयान

थाना भदोखर प्रभारी शिवाकांत पांडे (Shivakant Pandey) ने बताया कि सभी 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

Published : 
  • 25 August 2024, 11:46 AM IST

Advertisement
Advertisement