

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा फाइनल से बाहर हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84.03 मीटर रहा। सचिन यादव भी हुआ बाहर।
नीरज चोपड़ा और सचिन यादव (Img: Internet)
Tokyo: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से भारत के लिए एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। देश के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा इस बार फाइनल में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और प्रतियोगिता से बाहर हो गए। नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84.03 मीटर रहा, जो उन्हें शीर्ष रैंकिंग दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था।
नीरज चोपड़ा के बाहर होने से भारत के लिए झटका जरूर लगा है, लेकिन देश की उम्मीदें अब सचिन यादव पर टिकी हैं। सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86.27 मीटर का थ्रो फेंका और फिलहाल वह चौथे स्थान पर बने हुए हैं। अगर वह यह प्रदर्शन बरकरार रखते हैं, तो भारत को एक और पदक मिलने की प्रबल संभावना है।
नीरज चोपड़ से टूटी पदक की आस, वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप से हुए बाहर#BreakingNews #NeerajChopra #WorldAthleticsChampionshipsTokyo2025 #latest #news pic.twitter.com/T4fsO1lCjt
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 18, 2025
याद दिला दें कि नीरज चोपड़ा ने 2023 में विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में नया अध्याय लिखा था। उन्होंने ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप दोनों में स्वर्ण जीतने वाले दुनिया के चुनिंदा एथलीटों में जगह बनाई थी। इस बार उनसे एक बार फिर स्वर्ण की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उनका अभियान अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा।
सचिन यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके करियर के सबसे बड़े इवेंट में रहा। वे चौथे स्थान पर रहे। केशोर्न वाल्कोट, एंडरसन पीटर्स और कर्टिस थॉम्पसन 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक के पदक विजेता होंगे।
इस बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में नीरज चोपड़ा और सचिन यादव के अलावा भारत के दो अन्य भाला फेंक एथलीट, रोहित यादव और यशवीर सिंह, क्वालीफाइंग दौर में प्रभावित नहीं कर सके और प्रतियोगिता से बाहर हो गए। रोहित यादव ग्रुप ए में और यशवीर सिंह ग्रुप बी में उतरे थे, लेकिन 37 प्रतिभागियों में वे क्रमशः 28वें और 30वें स्थान पर रहे।
इसके विपरीत, 2023 में हुए पिछले संस्करण में भारत का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा था। उस समय नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था, जबकि किशोर जेना और डीपी मनु ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर जगह बनाई थी। हालांकि, इस बार ऐसा देखने नहीं मिला।