 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 127 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाया।
 
                                            भारतीय महिला टीम (Img: BCCI Women-X)
Mumbai: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ भारत तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है।
इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 48.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। इससे पहले, 330 रनों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जो उसने इसी साल भारत के खिलाफ बनाया था।
𝐇𝐞𝐫𝐜𝐮𝐥𝐞𝐚𝐧. 𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐢𝐜 🇮🇳#TeamIndia pull off the highest successful run-chase in women's ODI history to enter the #Final 👏🫡
Drop one word for that effort 👇
Scorecard ▶ https://t.co/ou9H5gN60l#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUS pic.twitter.com/S0O2lYf6XO
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की। फोएबे लिचफील्ड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 93 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली। उन्होंने एलिसा पेरी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी ने भारत के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 350 के पार पहुंच जाएगी। लेकिन अमनजोत कौर ने लिचफील्ड को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
लिचफील्ड के आउट होने के बाद पेरी ने 77 रनों की पारी खेली, जबकि ताहलिया मैक्ग्राथ 12 रन बनाकर रन आउट हो गईं। अंत में एशले गार्डनर ने तेज़तर्रार 63 रन बनाकर टीम को 338 तक पहुंचाया। भारत के लिए श्री चरण और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं अमनजोत कौर, क्रांति गौर और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।
339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा महज 5 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं।
दो शुरुआती झटकों के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। हरमनप्रीत ने 89 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि जेमिमा ने दूसरे छोर पर टिके रहकर मैच को अंत तक ले गईं।
जेमिमा रोड्रिग्ज ने 127 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने चौके-छक्कों की बौछार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। दीप्ति शर्मा (24 रन) और ऋचा घोष (नाबाद 29 रन) ने भी अहम योगदान दिया।
भारत ने 48.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। यह महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज साबित हुआ। अब भारत का सामना 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा, जहाँ टीम इंडिया विश्व खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।
