Site icon Hindi Dynamite News

WCL 2025: सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सामना, क्या इस बार भी मैच रद्द करने की मांग करेगा भारत?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सेमीफाइनल में 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में फैंस को काफी मजा आने वाला है। हालांकि, ये मुकाबला खेला जाएगा या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
WCL 2025: सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सामना, क्या इस बार भी मैच रद्द करने की मांग करेगा भारत?

New Delhi: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय चैंपियंस टीम ने लीग चरण में कमाल का खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 14 ओवर के अंदर ही मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। लेकिन, अब टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये मुकाबला खेला जाएगा?

हाई-वोल्टेज होगा मुकाबला

दरअसल, वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय चैंपियंस का सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान चैंपियंस से आमना-सामना होगा। यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास और हाई-वोल्टेज मुकाबला साबित हो सकता है, लेकिन अगर मुकाबला हुआ तो।

क्या फिर रद्द होगा मैच?

जी हां, लीग चरण के मुकाबले के समय भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस से खेलने के लिए साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद इस मैच को रद्द करना पड़ गया था। ऐसे में अब सेमीफाइनल में जब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं तो सवाल ये है कि क्या एक बार फिर भारतीय टीम इस मुकाबले को खेलने से मना कर देगी? हालांकि, अब तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है।

भारत vs पाक सेमीफाइनल मैच की जानकारी

मैच: भारत चैंपियंस vs पाकिस्तान चैंपियंस

टूर्नामेंट: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025

चरण: सेमीफाइनल

दिनांक: 31 जुलाई 2025

समय: रात 9 बजे (IST)

स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम

भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया था इनकार

जानकारी के लिए भारत की ओर से युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वह मैच रद्द हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था। जिसके बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस पर नाराजगी जताई थी और कई विवादित बयान दिए थे।

अफरीदी के बयान पर धवन की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के मैच बहिष्कार पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। जवाब में शिखर धवन ने आयोजकों को पहले ही भेजी गई ईमेल सार्वजनिक की, जिसमें पाकिस्तान से न खेलने का कारण “भू-राजनीतिक हालात” बताया गया था। अफरीदी की टिप्पणी को बेतुका करार दिया गया और धवन ने एक्स पर इसका करारा जवाब भी दिया।

 

Exit mobile version