वैभव सूर्यवंशी की हुई बल्ले-बल्ले; दिवाली से पहले मिला तोहफा, रणजी ट्रॉफी में मिली ये जिम्मेदारी

वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। IPL और अंडर-19 स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 October 2025, 2:02 PM IST
google-preferred

Patna: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी ने अंतरराष्ट्रीय युवा स्तर पर भी अपनी प्रतिभा साबित की है। अब वह घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट, रणजी ट्रॉफी में भी बिहार टीम के लिए बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले दो राउंड के लिए बिहार क्रिकेट संघ ने वैभव सूर्यवंशी को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है। यह घोषणा बीसीए द्वारा रविवार को जारी अधिसूचना में की गई।

वैभव सूर्यवंशी को मिली जिम्मेदारी

बिहार क्रिकेट टीम के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है, जिसमें शकीबुल गनी को कप्तान और वैभव सूर्यवंशी को उप-कप्तान बनाया गया है। बिहार की टीम 15 अक्टूबर को मोइन-उल-हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के पहले ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए अपनी शुरुआत करेगी। टीम में पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष आनंद लोहरुका (विकेटकीपर), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर) समेत कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।

बीसीए में चयन प्रक्रिया की देरी के बाद घोषणा

बिहार क्रिकेट संघ ने यह टीम घोषणा टूर्नामेंट से दो दिन पहले की है। इसका कारण बीसीए द्वारा बीसीसीआई के आदेश पर दो सदस्यीय पैनल में एक चयनकर्ता की नियुक्ति में देरी थी। हालांकि, अंतिम समय में टीम की घोषणा कर दी गई है ताकि खिलाड़ियों को तैयारी का मौका मिल सके।

यह भी पढ़ें- IPL से संन्यास लेने वाले हैं विराट कोहली? पूर्व क्रिकेटर ने बताया ‘किंग’ का फ्यूचर प्लान

वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी को उप-कप्तान नियुक्त करने के पीछे उनके हालिया प्रदर्शन का भी बड़ा हाथ है। वह भारत अंडर-19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे हैं, जहां उन्होंने पहले चार दिवसीय टेस्ट में मात्र 78 गेंदों पर शतक बनाया। इस बहु-दिवसीय श्रृंखला में उन्होंने तीन पारियों में कुल 133 रन बनाए और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

इंग्लैंड में भी दिखाया जलवा

ऑस्ट्रेलिया से पहले सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। युवा वनडे मैचों में उन्होंने सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। इंग्लैंड में पांच मैचों में उन्होंने 174.01 के शानदार स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए, जिसमें 143 रन की एक विस्फोटक पारी शामिल थी।

यह भी पढ़ें- SA W vs BAN W: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश में होगी टक्कर, यहां देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी की ये सफलताएं बिहार टीम में उनकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी को और भी महत्वपूर्ण बनाती हैं। रणजी ट्रॉफी में उनके अनुभव और नेतृत्व की भूमिका टीम के लिए बड़ी उम्मीदें लेकर आई है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 13 October 2025, 2:02 PM IST