

सोमवार को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। एक ओर दक्षिण अफ्रीका भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर आत्मविश्वास में है, तो दूसरी ओर बांग्लादेश वापसी की कोशिश में जुटा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 21 वनडे मैच हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम बांग्लादेश महिला (Img: Internet)
Visakhapatnam: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और भी रोमांचक होते जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की महिला टीमें विशाखापत्तनम में एक अहम मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है और वे जीत हासिल कर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाना चाहेंगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है, क्योंकि उसने अपने पिछले मुकाबले में मेज़बान भारत को हराकर सभी को चौंका दिया। वहीं बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत के बाद दो मैच हार चुकी है, लेकिन उसकी गेंदबाज़ी ने प्रभावित किया है। बांग्लादेश को इस मुकाबले में अपने गेंदबाज़ों से एक और सशक्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Will Bangladesh bring out a new celebration, or will South Africa put up another strong show? 🤔
🐯 🆚 🦁 Who are you backing? #CWC25 👉 #BANvSA | MON, 13th OCT, 2:30 PM Star Sports & JioHotstar! pic.twitter.com/O7TMZjujsV
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 13, 2025
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच महिला वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों की शुरुआत 2012 में हुई थी। अब तक दक्षिण अफ्रीका ने 18 बार जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को केवल 3 मैचों में ही सफलता मिली है। यह आंकड़े बताते हैं कि ऐतिहासिक रूप से दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड कहीं बेहतर रहा है।
दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप में शुरुआत भले ही इंग्लैंड से बड़ी हार के साथ हुई थी, लेकिन टीम ने जल्दी ही वापसी करते हुए न्यूज़ीलैंड और भारत जैसी मज़बूत टीमों को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान पर जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसका आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया है।
यह मुकाबला सोमवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे होगी, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच सेमीफाइनल की संभावनाओं के लिहाज से भी अहम साबित हो सकता है।
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, काराबो मेसो।
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, फरजाना हक, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तारी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारूफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शांजिदा अख्तर मगाला, निशिता अख्तर निशी, सुमैया अख्तर।