तिलक वर्मा ने महज 10 मैच खेलकर हिटमैन को छोड़ा पीछे, साल के आखिरी मुकाबले में मचाया धमाल

तिलक वर्मा ने अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 42 गेंदों में 73 रन बनाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। सिर्फ 10 T20 मैचों में 496 रन के साथ वह भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 December 2025, 11:07 AM IST
google-preferred
1 / 8 \"Zoom\"अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें T20 मैच में तिलक वर्मा ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। टीम के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करने आए तिलक ने सिर्फ 42 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी आक्रामक पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुचाया। (Img: Internet)
2 / 8 \"Zoom\"तिलक ने हार्दिक पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को तेजी से रन बनाने में मदद की और भारत को 20 ओवर में 231/5 का स्कोर तक पहुंचाया। (Img: Internet)
3 / 8 \"Zoom\"2025 के अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा के 429 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। हैदराबाद के इस युवा बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। (Img: Internet)
4 / 8 \"Zoom\"तिलक को रोहित शर्मा के स्कोर को पार करने के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे। उन्होंने यह लक्ष्य रन चेज़ के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया, जिससे उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। (Img: Internet)
5 / 8 \"Zoom\"साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में तिलक वर्मा चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने सिर्फ 10 मैचों में 496 रन बनाए, जबकि जोस बटलर 23 मैचों में 606 रन के साथ शीर्ष पर हैं। (Img: Internet)
6 / 8 \"Zoom\"तिलक वर्मा ने इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार ने 15 मैचों में 406 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने 14 मैचों में 394 रन। तिलक की यह उपलब्धि उनके युवा करियर के लिए बड़ी पहचान बन गई है। (Img: Internet)
7 / 8 \"Zoom\"इस पारी के साथ तिलक वर्मा ने न केवल रिकॉर्ड बनाया बल्कि अपने आक्रामक और तेज़ खेल से भारत के लिए नया स्टार बनने का संदेश भी दिया। उनकी यह पारी युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। (Img: Internet)
8 / 8 \"Zoom\"तिलक वर्मा की यह रिकॉर्ड पारी उनकी भविष्य की संभावनाओं को और मजबूत करती है। युवा बल्लेबाज ने साबित कर दिया कि वह बड़े मुकाबलों में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। (Img: Internet)

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 20 December 2025, 11:07 AM IST