Virat Kohli Century: विराट कोहली की बल्लेबाजी से खुश गावस्कर ने दिया ऐसा बयान, हो गया Viral

विराट कोहली ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपनी 52वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने 120 बॉल का सामना किया और 135 रन की इनिंग खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के लगाए। उनकी इस शानदार पारी पर पूर्व इंडियन प्लेयर सुनील गावस्कर ने तारीफ करते हुए बड़ा बयान दे दिया, जो फिलहाल सुर्खियां बटोर रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 December 2025, 1:49 PM IST
google-preferred

Ranchi: टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेल रही है। पहला मैच खेला जा चुका है, जिसमें इंडिया ने 17 रन से जीत हासिल की। ​​इंडिया की जीत में स्टार प्लेयर विराट कोहली का अहम रोल रहा। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में शानदार सेंचुरी लगाई। उनकी सेंचुरी इतनी शानदार थी कि हर कोई उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है। अब इस कड़ी में पूर्व इंडियन प्लेयर और कैप्टन सुनील गावस्कर भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी कोहली की तारीफ में एक बड़ा बयान दिया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है...

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की तारीफ

विराट कोहली ने रांची में अपनी 52वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने 120 बॉल का सामना किया और 135 रन की इनिंग खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के लगाए। यह बात सभी जानते हैं कि कोहली अक्सर संभलकर और क्लासिक शॉर्ट खेलते हैं। लेकिन रांची में खेले गए मैच में उन्होंने आते ही चौकों और छक्कों की बारिश शुरू कर दी।

सिर्फ चौके और छक्के ही नहीं, उन्होंने सिंगल और डबल से भी पारी को संभाला। एक तरफ विकेट गिर रहे थे, तो कोहली एक छोर संभाले हुए बैटिंग कर रहे थे। बस यही स्टार प्लेयर की इसी बैटिंग स्किल्स समझ पर सुनील गावस्कर ने Jio Hotstar पर एक चर्चा के दौरान तारीफ की।

"वह बॉल को सीधे नहीं मारता..."

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए, गावस्कर ने JioStar पर कहा, "वह (कोहली) ऐसे बैट्समैन हैं जो बॉल को सीधे नहीं मार सकते। कुछ बैट्समैन ऐसा कर सकते हैं, लेकिन कोहली अपने गेम को अच्छी तरह जानते हैं। वह जानते हैं कि यह उनकी ताकत नहीं है। उनकी ताकत कवर्स के ऊपर से शॉट मारना, स्ट्रेट ड्राइव और फ़्लिक शॉट मारना है। हां, वह कभी-कभी स्क्वायर लेग या मिड-विकेट के ऊपर से बॉटम-हैंड फ़्लिक से छक्के मारते हैं, यह बैटिंग करने का सबसे सेफ तरीका है।"

गावस्कर ने आगे कहा, "विकेट के बीच दौड़ना बहुत जरूरी है। सिंगल्स किसी भी प्रारूप में बैटिंग की जान होते हैं। सिंगल्स लेते रहो और अपनी इनिंग्स को जारी रखो। भले ही दूसरे एंड पर बैट्समैन तेजी से रन बनाना चाहे, कोहली टीम की जरूरतों के हिसाब से बैटिंग करते हैं।"

कोहली की आलोचना करने वालों को गावस्कर का जवाब

गावस्कर का यह बयान विराट कोहली के उन आलोचना करने वालों के लिए है, जो मानते हैं कि कोहली टीम के लिए नहीं बल्कि अपने लिए खेलते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि 25 रन पर एक विकेट खोने के बाद विराट ने रोहित शर्मा के साथ 136 रन की पार्टनरशिप की।

इस दौरान, रोहित ने 51 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने रन बनाने की ज़िम्मेदारी ली और भारत को जीत दिलाई। इस शानदार इनिंग्स के लिए स्टार पूर्व भारतीय कप्तान को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Location : 
  • Ranchi

Published : 
  • 1 December 2025, 1:49 PM IST