संजू सैमसन को क्यों किया जा रहा नजरअंदाज? शुभमन गिल की वजह से बिगड़ रहा उनका करियर!

संजू सैमसन को टी20 टीम में जगह मिलना अब काफी मुश्किल नजर आ रहा है। सलामी बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन मध्य क्रम में असफलता हाथ आई है। ऐसे में उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है। फैंस इसकी वजह शुभमन गिल को भी समझ रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 November 2025, 1:11 PM IST
google-preferred

New Delhi: टी20 टीम में संजू सैमसन की स्थिति फिलहाल काफी नाजुक नजर आ रही है। सलामी बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, मध्य क्रम में असफलता और शुभमन गिल की वापसी ने उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज़ में खराब प्रदर्शन के बाद टीम प्रबंधन संजू पर भरोसा कम दिखा रहा है।

एशिया कप और पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में उनके कई शतक उनकी काबिलियत को दर्शाते हैं, लेकिन वर्तमान टीम संतुलन और बल्लेबाजी क्रम में बदलाव ने उन्हें पीछे धकेल दिया है। ऐसे में कई फैंस का मानना है कि गिल को एडजस्ट करने के चक्कर में टीम मैनेजमेंट संजू को नज़रअंदाज़ कर रही है।

Sanju Samson's T20 career is nearing its end

खतरे में है संजू सैमसन का करियर (Img: Internet)

मध्य क्रम में संजू की चुनौती

टीम प्रबंधन संजू को अब मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने पर भरोसा नहीं दिखा रहा है। जितेश शर्मा को मध्य क्रम में मौका दिया गया, जिन्होंने होबार्ट में नाबाद 22 रन बनाए, लेकिन गोल्ड कोस्ट में सिर्फ 3 रन पर आउट हुए। संजू का टी20 मध्य क्रम का औसत 20.56 है, जबकि सलामी बल्लेबाजी में उनका औसत 25.51 रहा है। यह स्पष्ट करता है कि मध्य क्रम में संजू का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम इंडिया का अगला चैलेंज कब? पढ़ें पूरी जानकारी

शुभमन गिल की वापसी

एशिया कप में शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू ने अपना ओपनिंग स्थान खो दिया। अब अभिषेक शर्मा को शुभमन के साथ सलामी करने का मौका मिला। शुभमन को टी20 में उप-कप्तान भी बनाया गया। एशिया कप में संजू ने चार पारियों में 132 रन बनाए, जबकि शुभमन ने सात पारियों में केवल 127 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में संतुलन चुनौतीपूर्ण रहा

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में शुभमन ने पांच पारियों में 132 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 136.08 रहा। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 161.38 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए। इन आंकड़ों ने टीम में सलामी बल्लेबाज और मध्य क्रम का संतुलन चुनौतीपूर्ण बना दिया।

यह भी पढ़ें- आखिरकार ट्रॉफी छूने की फीलिंग... सूर्यकुमार यादव के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची! जानें क्या कहा

संजू की वापसी पर सवाल

संजू को फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, यह 9 दिसंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में स्पष्ट होगा। अगर उन्हें मौका मिला और वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। वहीं ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसी विकल्पी विकेटकीपर की वापसी उनकी स्थिति को और कठिन बना सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 November 2025, 1:11 PM IST