ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम इंडिया का अगला चैलेंज कब? पढ़ें पूरी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका से घरेलू जंग के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट कोलकाता और दूसरा गुवाहाटी में होगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 November 2025, 11:57 AM IST
google-preferred

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टी20 सीरीज़ जीतकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले बड़े चैलेंज की तैयारी में जुट गई है। 8 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त होने के बाद टीम इंडिया का पूरा ध्यान अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज़ पर है। यह सीरीज़ 14 नवंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें दोनों टीमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की भिड़ंत करेंगी।

25 सालों का सूखा खत्म करेगा दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की टीम 25 सालों से भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना देख रही है। अब वह एक बार फिर इस सपने को साकार करने की कोशिश करेगी। सीरीज़ का पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में होगा। टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।

वनडे और टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम

टेस्ट मैचों के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भिड़ेंगी। पहला वनडे 30 नवंबर को रांची, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर, और अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

Team India upcoming matches

टीम इंडिया (Img: BCCI-X)

इसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी

  • पहला टी20: 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा टी20: 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
  • तीसरा टी20: 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा टी20: 17 दिसंबर, लखनऊ
  • पांचवां टी20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद

वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे, जबकि टी20 मैच शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- आखिरकार ट्रॉफी छूने की फीलिंग... सूर्यकुमार यादव के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची! जानें क्या कहा

टीम इंडिया कोलकाता पहुंची

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी रविवार शाम को कोलकाता पहुंच गए। इनमें कप्तान शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल शामिल हैं, जो ब्रिस्बेन से सीधे भारत लौटे। पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भी रविवार को कोलकाता पहुंचेगी। शेष भारतीय खिलाड़ी सोमवार को समूहों में पहुंचेंगे और मंगलवार से आधिकारिक प्रशिक्षण सत्र शुरू होगा।

ऋषभ पंत बने उप-कप्तान

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में दमदार वापसी हुई है। उन्हें दो मैचों की सीरीज़ के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। पंत पहले इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान उप-कप्तान थे, लेकिन पैर में चोट लगने के कारण अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए थे। इसके चलते वह वेस्टइंडीज सीरीज़ से भी चूक गए। हाल ही में पंत ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित की और चयनकर्ताओं का भरोसा फिर से जीत लिया।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष को बंगाल सरकार का तोहफा, मिली DSP की कुर्सी और इतने लाख रुपये का चेक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाशदीप।

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 November 2025, 11:57 AM IST