वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष को बंगाल सरकार का तोहफा, मिली DSP की कुर्सी और इतने लाख रुपये का चेक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने फाइनल में ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा देश गर्व से झूम उठा। उनकी इस ऐतिहासिक पारी के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने ऋचा को ‘बंग भूषण’ सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही उन्हें पुलिस DSP का पद भी मिला है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 November 2025, 10:26 AM IST
google-preferred

Kolkata: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। यह भारत की महिला टीम की पहली आईसीसी ट्रॉफी रही, जिसने देशभर में जश्न का माहौल बना दिया। इस ऐतिहासिक जीत में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने अहम भूमिका निभाई, जिनके शानदार प्रदर्शन ने भारत को चैंपियन बनाने में योगदान दिया। उन्हें अब मानद पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद से सम्मानित किया गया है।

ऋचा घोष को मिला DSP का पद

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने ऋचा घोष को मानद पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद से सम्मानित किया। साथ ही, उन्हें राज्य का प्रतिष्ठित ‘बंग भूषण’ पुरस्कार भी प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं उपस्थित रहीं।

ईडन गार्डन्स में भव्य सम्मान समारोह

शनिवार को आयोजित इस समारोह में ऋचा घोष का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक उत्तरीय, फूलों और मिठाइयों से हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऋचा को गोल्डन बैट, एक सोने की चेन, बंग भूषण सम्मान पत्र और डीएसपी नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही ऋचा को 34 लाख रुपये की राशि का चेक भी दिया गया।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन बनते ही माफ हुई 13 साल की सजा! क्रांति गौड़ की जीत पर जानें किसे मिला इंसाफ?

वर्ल्ड कप फाइनल में दमदार प्रदर्शन

वर्ल्ड कप फाइनल में ऋचा घोष ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 गेंदों में तेज़तर्रार 34 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 298/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया और मुकाबला 52 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में ऋचा ने आठ पारियों में 235 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 133.52 रहा। वह टूर्नामेंट की सबसे अधिक रन बनाने वाली पांचवीं भारतीय बल्लेबाज रहीं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणादायक बातें

सम्मान समारोह के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “ऋचा प्यार से और मेहनत से दुनिया जीत लेंगी। मेंटल स्ट्रेंथ सबसे बड़ी शक्ति है। आपको मेहनत करते रहना है, कठिनाइयों को पार करना है और अपने लक्ष्य तक पहुंचना है। आपको लड़ना है, प्रदर्शन करना है, खेलना है और जीतना है।”

यह भी पढ़ें- किसने दी रोहित शर्मा और विराट कोहली को वार्निंग? टीम में अब जगह बनाना होगा मुश्किल!

गांगुली और झूलन गोस्वामी की उपस्थिति में बढ़ी शान

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने ऋचा की तारीफ करते हुए कहा कि एक दिन वह भारतीय टीम की कप्तान बनेंगी। गांगुली ने कहा, “हम चाहते हैं कि ऋचा झूलन गोस्वामी जैसी ऊंचाइयों तक पहुंचे। हमें विश्वास है कि एक दिन हम कहेंगे—ऋचा भारत की कप्तान हैं।”

इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी उपस्थित थीं, जिनकी मौजूदगी ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।

 

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 9 November 2025, 10:26 AM IST