आखिरकार ट्रॉफी छूने की फीलिंग… सूर्यकुमार यादव के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची! जानें क्या कहा

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज़ जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर मज़ेदार अंदाज़ में चुटकी ली। उनका ये बयान सुनकर यकीनन पाकिस्तान को मिर्ची लगी होगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 November 2025, 11:09 AM IST
google-preferred

Brisbane: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर टी20 सीरीज़ पर कब्जा जमाया। ब्रिस्बेन में खेले जाने वाला पांचवां और अंतिम टी20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया, जिसके साथ भारत का सफल ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हुआ। सीरीज़ जीत के बाद सूर्यकुमार ने ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया, लेकिन इसी दौरान उन्होंने हाल ही में हुए एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर मज़ाकिया अंदाज़ में चुटकी भी ली।

ट्रॉफी को छूने पर सूर्यकुमार का बयान

ब्रिस्बेन में हुए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “आखिरकार ट्रॉफी को छूकर बहुत अच्छा लग रहा है। जब मुझे सीरीज़ जीत की ट्रॉफी दी गई, तो मैंने इसे अपने हाथों में महसूस किया। कुछ दिन पहले, एक और ट्रॉफी भारत आई, हमारी महिला टीम ने विश्व कप जीता। वह ट्रॉफी भी घर लौट आई है। यह बहुत अच्छा लग रहा है, और इस ट्रॉफी को छूकर भी अच्छा लग रहा है।”

suryakumar yadav on Asia Cup Trophy

एशिया कप ट्रॉफी पर सूर्या ने ली चुटकी (Img: Internet)

उनके इस बयान को क्रिकेट फैंस ने एशिया कप विवाद से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर खूब साझा किया। कई यूज़र्स ने इसे ‘हल्का-फुल्का कटाक्ष’ बताया, जो एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी विवाद की ओर इशारा करता है।

एशिया कप ट्रॉफी विवाद की पृष्ठभूमि

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 28 सितंबर को भारत ने एशिया कप फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारत के इस कदम से नकवी नाराज़ हो गए और उन्होंने ट्रॉफी अपने पास रख ली। इस घटना ने दोनों बोर्डों के बीच तनाव बढ़ा दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत को अब तक एशिया कप ट्रॉफी प्राप्त नहीं हुई है और इस मुद्दे पर दोनों बोर्डों के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष को बंगाल सरकार का तोहफा, मिली DSP की कुर्सी और इतने लाख रुपये का चेक

BCCI और PCB के बीच जारी बातचीत

ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए हाल ही में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों की दुबई में बैठक हुई। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस दौरान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मुलाकात की।

सैकिया ने बाद में बताया, “मैं आईसीसी की औपचारिक और अनौपचारिक बैठकों का हिस्सा था। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। औपचारिक बैठक में यह मुद्दा एजेंडे में नहीं था, लेकिन आईसीसी ने हमारे बीच एक अलग बैठक आयोजित की। इसमें एक वरिष्ठ आईसीसी अधिकारी भी मौजूद थे। बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यह वाकई अच्छा कदम था।”

उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा की और उम्मीद जताई कि भविष्य में यह विवाद जल्द सुलझ जाएगा।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन बनते ही माफ हुई 13 साल की सजा! क्रांति गौड़ की जीत पर जानें किसे मिला इंसाफ?

महिला टीम की ऐतिहासिक जीत से भी प्रेरणा

सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला टीम की उपलब्धियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला टीम की वर्ल्ड कप जीत से देश का मनोबल बढ़ा है और यह भारतीय क्रिकेट के सुनहरे भविष्य की निशानी है।

भारत की यह सीरीज़ जीत न केवल टीम की मजबूती दिखाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि भारतीय क्रिकेट अब हर मोर्चे पर आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है।

Location : 
  • Brisbane

Published : 
  • 9 November 2025, 11:09 AM IST