डंडे से मारना चाहिए… पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! इस पूर्व पाक खिलाड़ी ने बाबर पर कह दी बड़ी बात

पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। एशिया कप 2025 से बाहर किए गए बाबर आजम को लेकर युवा बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस की टिप्पणी पर पूर्व खिलाड़ी बासित अली भड़क उठे। बासित ने हैरिस को ‘डंडे से मारने’ तक की धमकी दे दी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 August 2025, 4:59 PM IST
google-preferred

Islamabad: पाकिस्तान क्रिकेट में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीम में उठापटक और आंतरिक मतभेद अब सार्वजनिक मंचों पर दिखाई देने लगे हैं। ताज़ा मामला तब गर्मा गया जब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने मौजूदा खिलाड़ी मोहम्मद हैरिस को ‘डंडे से मारने’ की धमकी दे दी। यह बयान उस वक्त आया जब हैरिस ने टीम से बाहर हुए बाबर आजम को फॉर्म सुधारने के लिए विदेशी टी20 लीग में खेलने की सलाह दी।

कभी गर्व, आज बन गए बोझ?

एक समय था जब बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य और गौरव माना जाता था। लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें एशिया कप 2025 की टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद ही मोहम्मद हैरिस ने कहा कि बाबर को अपनी बल्लेबाज़ी पर काम करना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए टी20 लीग में भाग लेना चाहिए।

बाबर आजम (Img: Internet)

हैरिस की सलाह पर भड़के बासित अली

हैरिस की यह सलाह पूर्व क्रिकेटर बासित अली को बेहद नागवार गुज़री। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर तीखी प्रतिक्रिया दी और मोहम्मद हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा, "मोहम्मद हैरिस को डंडे से मारना चाहिए। वह बाबर आजम के बारे में ऐसा बोलने वाला कौन होता है? अगर बाबर कप्तान होता, तो क्या हैरिस ऐसा बयान देता?" बासित का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर के तनाव को उजागर कर गया।

एशिया कप से बाहर बाबर और रिजवान

पाकिस्तान टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। बांग्लादेश जैसी टीम से हार और लगातार गिरती फॉर्म के कारण बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, और इस बार टीम की कप्तानी सलमान अली आगा के हाथों में दी गई है।

नए कप्तान के सामने बड़ी चुनौती

एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम बदलाव के दौर से गुज़र रही है। सलमान अली आगा के लिए यह एक बड़ा मौका है, लेकिन साथ ही एक बड़ी चुनौती भी। टीम में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी, आंतरिक विवाद, और मीडिया में आलोचना – यह सब उनके नेतृत्व की अग्नि परीक्षा होगी।

Location : 
  • Islamabad

Published : 
  • 28 August 2025, 4:59 PM IST