

आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला ( सोर्स - इंटरनेट )
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत आक्रामक रही। कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने तेज़ शुरुआत की और पावरप्ले में ही टीम को मजबूत आधार दिया। सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 39 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गुजरात की ओर से राशिद खान और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज बेबस नज़र आए।
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को तेज़ शुरुआत की ज़रूरत थी, लेकिन ओपनर शुभमन गिल जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने बीच के ओवरों में साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। मिलर ने 41 गेंदों में 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन रनरेट के दबाव में गुजरात नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा। हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर सके और गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 208 रन ही बना सकी।
मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके, वहीं स्पिनर पीयूष चावला ने भी अहम समय पर विकेट निकालकर गुजरात की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अंततः मुंबई ने 20 रन से यह अहम मुकाबला जीत लिया और क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली।
अब मुंबई इंडियंस का सामना 1 जून को पंजाब किंग्स से होगा, जो क्वालीफायर-2 में जगह बना चुकी है। यह मुकाबला फाइनल में पहुंचने के लिए निर्णायक होगा और दोनों ही टीमें पूरी ताकत के साथ उतरेंगी। मुंबई की नज़रें एक और खिताबी मुकाबले तक पहुंचने पर टिकी होंगी, जबकि पंजाब पहली बार फाइनल में प्रवेश की उम्मीद लगाए बैठा है।