IPL 2026 Auction: गुजरात टाइटंस से हुई बड़ी भूल! इस गलती का भुगतना पड़ेगा खामियाजा

IPL 2026 की नीलामी में गुजरात टाइटंस से बड़ी गलती हुई है। एक दिग्गज का मानना है कि टीम ने अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने में गलती की है। पिछले सीज़न में टीम का प्रदर्शन मुख्य रूप से टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ों पर निर्भर रहा, जबकि मिडिल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी रही।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 December 2025, 3:01 PM IST
google-preferred

Ahmedabad: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के सिलेक्टर रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि IPL 2026 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने में गलती की। श्रीकांत के अनुसार, पिछले सीज़न में GT की सफलता मुख्य रूप से उनके टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ों साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर की काबिलियत पर निर्भर थी। उन्होंने कहा कि टीम ने मिडिल ऑर्डर की कमजोरी पर ध्यान नहीं दिया, जो लंबे टूर्नामेंट में जोखिम भरा हो सकता है।

लियाम लिविंगस्टोन पर चूक

श्रीकांत ने विशेष रूप से इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पिछले सीज़न में प्लेऑफ तक पहुंचने में GT ने टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर बहुत ज्यादा निर्भरता दिखाई। लिविंगस्टोन जैसी ऑलराउंड क्षमता वाली खिलाड़ी टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकती थी। श्रीकांत ने यूट्यूब वीडियो में कहा, “मिडिल ऑर्डर की समस्या को नजरअंदाज करना GT की बड़ी गलती थी। लिविंगस्टोन उनके लिए परफेक्ट चॉइस होते।”

नीलामी में GT के नए खिलाड़ी

नीलामी के दौरान GT ने कुल 5 स्लॉट भरे, जिनमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। टीम ने पृथ्वी राज यर्रा (₹30 लाख), ल्यूक वुड (₹75 लाख), अशोक शर्मा (₹90 लाख), टॉम बैंटन (₹2 करोड़) और जेसन होल्डर (₹7 करोड़) को खरीदा। हालांकि ये खिलाड़ी टीम के लिए मूल्यवान हो सकते हैं, लेकिन श्रीकांत के अनुसार, मिडिल ऑर्डर में अनुभव और गहराई जोड़ना ज़रूरी था, जो टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ों पर निर्भरता कम करता।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 टीमों से हो गई ऑक्शन में बड़ी गलती? इस अनसोल्ड खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाई तबाही

पिछले सीज़न का अवलोकन

IPL 2025 में GT के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। साई सुदर्शन ने 759 रन बनाए, गिल ने 650 रन और बटलर ने 538 रन बनाए। इसके अलावा, बाकी खिलाड़ियों का योगदान सीमित रहा। चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शेरफेन रदरफोर्ड ने 11 पारियों में सिर्फ़ 291 रन बनाए। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ी की कमी साफ़ दिखी।

IPL 2026 के लिए GT की टीम

  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • साई सुदर्शन
  • कुमार कुशाग्र
  • अनुज रावत
  • जोस बटलर
  • निशांत सिंधु
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अरशद खान
  • शाहरुख खान
  • राहुल तेवतिया
  • कगिसो रबाडा
  • मोहम्मद सिराज
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • इशांत शर्मा
  • गुरनूर सिंह बरार
  • राशिद खान
  • मानव सुथार
  • साई किशोर
  • जयंत यादव
  • ग्लेन फिलिप्स
  • जेसन होल्डर
  • अशोक शर्मा
  • ल्यूक वुड
  • पृथ्वी राज यरा
  • टॉम बैंटन

यह भई पढ़ें- U-19 Asia Cup: फाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? जानिए टूर्नामेंट का इक्यूवेशन

विशेषज्ञ की सलाह

श्रीकांत का सुझाव साफ है: “अगर GT मिडिल ऑर्डर में गहराई जोड़ते, तो टीम का प्रदर्शन और स्थिर होता। बड़े टूर्नामेंट में केवल टॉप-ऑर्डर पर निर्भर रहना जोखिम भरा है। टूर्नामेंट की सफलता के लिए मिडिल ऑर्डर में अनुभवी और ऑलराउंड खिलाड़ियों की अहमियत है।”

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 18 December 2025, 3:01 PM IST