100 बेबी…लीजेंड हीरो! गर्लफ्रेंड माहिका ने हार्दिक पांड्या पर लुटाया प्यार, जानें क्या है वजह

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करके इतिहास रच दिया। इस खास पल पर उनकी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा ने सोशल मीडिया पर हार्दिक के लिए प्यार और गर्व भरा मैसेज शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 15 December 2025, 11:35 AM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा। रविवार को उन्होंने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे करके इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि के साथ वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने T20I में 1000 से ज़्यादा रन बनाए हैं, 100 से ज़्यादा छक्के लगाए हैं और 100 से ज़्यादा विकेट लिए हैं। (Img: Internet)
2 / 7 \"Zoom\"हार्दिक यह कारनामा करने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर बन गए हैं। इस खास उपलब्धि ने उन्हें सिर्फ भारतीय क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि दुनिया के क्रिकेट ऑलराउंडरों में भी एक अलग मुकाम दिलाया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा और आक्रामक खेल शैली उन्हें फैंस और विशेषज्ञों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है। (Img: Internet)
3 / 7 \"Zoom\" इस विशेष क्लब में हार्दिक पांड्या अब ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के वीरनदीप सिंह के साथ शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट में वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बाद T20I में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बने। (Img: Internet)
4 / 7 \"Zoom\"मैदान पर इतिहास रचने के बाद हार्दिक सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगे। उनकी गर्लफ्रेंड/पार्टनर, महिका शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी इस उपलब्धि पर प्यार और गर्व भरा मैसेज शेयर किया। उन्होंने लिखा,
5 / 7 \"Zoom\"हार्दिक ने 123 T20I मैचों में 26.78 की औसत से 100 विकेट पूरे किए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रहा। इस खास मैच में उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ 23 रन देकर एक विकेट लिया, जिससे टीम इंडिया को निर्णायक बढ़त मिली। (Img: Internet)
6 / 7 \"Zoom\"बल्लेबाज़ी में हार्दिक की पहचान पहले ही स्थापित हो चुकी है। उन्होंने 122 मैचों में 1939 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 141.53 रहा और उन्होंने 101 छक्के लगाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी किसी भी मैच का रुख पल में बदल सकती है। (Img: Internet)
7 / 7 \"Zoom\"मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। अर्शदीप सिंह (2/13) और हर्षित राणा (2/34) ने शानदार शुरुआत दी, जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन ही बना सकी, जिसमें कप्तान एडन मार्करम ने 61* रन बनाए। (Img: Internet)

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 15 December 2025, 11:35 AM IST