हिंदी
IPL 2026 की मिनी नीलामी के लिए मंच सज चुका है, जहां सभी 10 टीमें अपनी टीम मजबूत करने उतरेंगी। ऐसे में अब सभी के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे होंगे, तो चलिए जानते हैं किस टीम के पास कितने करोड़ रुपये है और वह कितना खर्च कर सकता है…
IPL 2026 Auction (Img: Internet)
New Delhi: IPL 2026 की नीलामी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सभी 10 फ्रेंचाइज़ी अपनी टीम को मज़बूत बनाने के लिए रणनीति बना चुकी हैं। इस मिनी-ऑक्शन में टीमों के सामने कुल 77 स्लॉट भरने की चुनौती होगी, जबकि वे अधिकतम 237.55 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं। IPL का 19वां सीज़न मार्च 2026 के दूसरे हिस्से में शुरू होने वाला है, ऐसे में यह नीलामी सभी टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
इस नीलामी में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे ज़्यादा चर्चा में है। KKR के पास 64.3 करोड़ रुपये का विशाल पर्स है, जो IPL इतिहास के किसी भी मिनी-ऑक्शन में सबसे बड़ा माना जा रहा है। इतने बड़े बजट के चलते KKR नीलामी की दिशा और कीमतें तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी इस बार मजबूत पोज़िशन में है। CSK के पास 43.4 करोड़ रुपये का पर्स है और उन्हें 9 स्लॉट भरने हैं। अनुभवी खिलाड़ियों और युवा टैलेंट के बीच संतुलन बनाने में CSK की रणनीति नीलामी को दिलचस्प बना सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स (Img: Internet)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को इस मिनी-ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी माना जा रहा है। हालांकि IPL नीलामी में अक्सर चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिलते हैं। वेंकटेश अय्यर, लियाम लिविंगस्टोन और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी भी बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं।
इस बार नीलामी में अनकैप्ड और युवा खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइज़ी जमकर पैसा खर्च कर सकती हैं। कई टीमों के पास बड़ा पर्स होने के कारण भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों में निवेश की संभावना काफी अधिक है।
सनराइजर्स हैदराबाद के पास 25.5 करोड़ रुपये और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 22.95 करोड़ रुपये हैं। दिल्ली कैपिटल्स (21.8 करोड़), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16.4 करोड़) और राजस्थान रॉयल्स (16.05 करोड़) भी सीमित बजट में स्मार्ट खरीदारी करने की कोशिश करेंगी।
गुजरात टाइटन्स के पास 12.9 करोड़, पंजाब किंग्स के पास 11.5 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं। खासकर मुंबई इंडियंस के लिए सही खिलाड़ियों का चयन करना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
IPL 2026 की यह नीलामी सिर्फ खिलाड़ियों की खरीद नहीं, बल्कि पूरे सीज़न की तस्वीर तय करने वाली साबित हो सकती है। बड़े पर्स वाली टीमें बाज़ार पर हावी रह सकती हैं, जबकि सीमित बजट वाली टीमों को चतुर रणनीति अपनानी होगी।