IND vs ENG 4th Test: सस्पेंस खत्म…टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, जसप्रीत बुमराह को लेकर आया बड़ा अपडेट!

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना शानदार खेल दिखाया, लेकिन जीत अंग्रेजों के हाथ लगी। चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे!

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 July 2025, 7:44 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की हालत खराब है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस रोमांचक सीरीज में भारतीय टीम हार की कगार पर खड़ी है। हालांकि, टीम इंडिया हार को जीत में बदलना बखुबी तरह से जानती है। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी आ रही है, ये गुड न्यूज जसप्रीत बुमराह से जुड़ी हुई है।

दरअसल, टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना शानदार खेल दिखाया, लेकिन जीत अंग्रेजों के हाथ लगी। इंग्लिश टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खबरों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।

चौथा टेस्ट खेलेंगे बुमराह

सीरीज शुरू होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही खेलते नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह इससे पहले हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में खेल चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि चौथे टेस्ट में उन्हें एक बार फिर आराम दिया जाएगा। लेकिन, इस करो या मरो वाले मुकाबले में बुमराह भारत को जीत दिलाने के लिए मैदान पर दिखाई देने वाले हैं।

शानदार फॉर्म में बुमराह

लॉर्ड्स टेस्ट में हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। एक मीडिया की खबरों के अनुसार, बुमराह सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे। तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह का प्रदर्शन कमाल का रहा था। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में भी बुमराह ने टीम इंडिया की हार टालने की भरपूर कोशिश की। बुमराह ने दूसरी पारी में 54 गेंदों का सामना किया और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 35 रन की बहुमूल्य साझेदारी की।

बुमराह का खेलना जरूरी

टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट का कहना है कि सीरीज़ दांव पर है और ऐसे में बुमराह का चौथे टेस्ट में खेलना ज़रूरी है। उन्होंने कहा, "यह बिल्कुल ज़ाहिर है कि मैनचेस्टर में सीरीज़ दांव पर है, इसलिए बुमराह इस मैच में खेलते नज़र आएंगे।" जस्सी ने इस सीरीज़ में अब तक 2 मैच खेले हैं और उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। बुमराह से ज़्यादा विकेट सिर्फ मोहम्मद सिराज ने लिए हैं।

इंग्लैंड सीरीज में आगे

जानकारी के लिए बता दें कि पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने महज एक मैच जीते हैं, जबकि दो जीत के साथ इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की कोशिश रहेगी की जीत दर्ज कर सीरीज ही अपने नाम कर लें, हालांकि उनके मंसूबों पर भारतीय टीम पानी फेर सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 July 2025, 7:44 PM IST