

कोलकाता और पंजाब के बीच अब तक 34 मुकाबले हो चुके हैं… जिनमें से 21 बार बाज़ी मारी है KKR ने, जबकि 13 बार जीत मिली है पंजाब को। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
IPL KKR Vs PBKS
कोलकाता: IPL 2025 का सफर धीरे-धीरे अपने रोमांचक मोड़ की ओर बढ़ रहा है और अब बारी है उस मैच की, जिसमें कहानी है बदले की, कहानी है इमोशन की, और सबसे बड़ी बात है प्लेऑफ की जंग की।
44वां मुकाबला... कोलकाता नाइट राइडर्स Vs पंजाब किंग्स। तारीख 26 अप्रैल दिन शनिवार। जगह कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम। लेकिन ये सिर्फ एक और लीग मैच नहीं... इस मुकाबले में बहुत कुछ दांव पर है!
पिछले सीजन की चैंपियन KKR
एक ओर वो टीम जो पिछले सीजन की चैंपियन थी- कोलकाता नाइट राइडर्स, इस बार लड़खड़ाते नजर आ रही है। इस टीम ने आठ में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं, और प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी टिकी हैं, अगले छह में से पांच जीतने होंगे!
दूसरी ओर है पंजाब किंग्स - जिनका आत्मविश्वास इस बार सातवें आसमान पर है। खास वजह? कप्तान श्रेयस अय्यर! 12 महीने पहले श्रेयस अय्यर इसी कोलकाता टीम को चैंपियन बना रहे थे और अब उसी टीम की सबसे बड़ी टेंशन बने हुए हैं। पंजाब की कप्तानी संभालते ही अय्यर ने जैसे टीम की तकदीर ही बदल दी हो।
8 में से 5 मैच जीतकर पंजाब पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच चुका है, और अय्यर खुद 263 रन के साथ बेहतरीन फॉर्म में हैं। अब उनका अगला मिशन है कोलकाता को उनके घर में हराना है।
कोलकाता और पंजाब के बीच अब तक 34 मुकाबले हो चुके हैं... जिनमें से 21 बार बाज़ी मारी है KKR ने, जबकि 13 बार जीत मिली है पंजाब को।
कोलकाता की टीम कुछ बदलावों के साथ हो सकती है। रसेल, रिंकू और रमनदीप से अब तक उम्मीदों के मुताबिक फिनिश नहीं मिल पाया है, ऐसे में रोवमैन पॉवेल को मौका मिल सकता है।
कैसी है ईडन गार्डन्स की पिच
ईडन गार्डन्स की बात करें तो यहां KKR का दबदबा और भी खतरनाक है। 13 में से 9 मैच उन्होंने जीते हैं। यानी इतिहास को तोड़ना होगा पंजाब को! ईडन गार्डन् की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों की मददगार रहती है। नई गेंद पर बाउंस मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती जाती है, स्पिनर्स का जलवा शुरू होता है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है, खासकर जब युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार जैसे स्पिनर्स सामने हों।
संभावित प्लेइंग इलेवन
संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो KKR की प्लेइंग 11 में रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोरा हो सकते हैं।
PBKS की प्लेइंग 11 में प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, जोश इंग्लिस, नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जेनसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल हो सकते हैं।
इस मैच में अगर पंजाब को जीतना है तो अर्शदीप और चहल को शुरुआती विकेट निकालने होंगे, क्योंकि KKR का टॉप ऑर्डर इस समय सबसे कमजोर कड़ी है। दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है... और दिलचस्प बात ये है कि पिछले मैच में पंजाब ने KKR को हराकर मनोवैज्ञानिक बढ़त भी बनाई थी।
क्या अय्यर अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बल्ले से फिर से कहर बरपाएंगे? या कोलकाता अपने घर में वापसी करेगा? कल शाम को 7:30 बजे, सबकी नजरें होंगी ईडन गार्डन्स पर... जहां IPL 2025 का एक और यादगार मुकाबला इतिहास में दर्ज होने वाला है।"
और अगर आपको लगता है कि रोमांच यहीं खत्म हो गया, तो रुकिए, अगले दिन है MI vs LSG की तगड़ी टक्कर वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिलेगी।