हिंदी
IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत आज तीसरा टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरा है। जहां टीम इंडिया किसी भी हाल में ये मैच जीतना चाहेगी, क्योंकि अगर इस मुकाबले में वे हारती है तो वह सीरीज नहीं जीत पाएगी। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Img: BCCI-X)
Hobart: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। आज 2 नंवबर को इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जो होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में भारत हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा, क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे हो गई है। ऐसे में यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला हो गया है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर किया गया है और उनकी जगह जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। इसके अलावा, हर्षित राणा और कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भी बदलाव किया है और तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड की जगह सीन एबॉट को टीम में शामिल किया है।
🚨 Toss 🚨 #TeamIndia have won the toss and elected to bowl first.
Updates ▶ https://t.co/X5xeZ0Mc5a #AUSvIND pic.twitter.com/Q3NtpVAer5
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गई। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब, तीसरे मैच में जीत से सीरीज़ बराबर हो सकती है।
सीरीज़ हारने के बावजूद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से 20 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 12 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। दो मैच ड्रॉ रहे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन।