हिंदी
52 साल के महिला वनडे विश्व कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया फाइनल का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 और इंग्लैंड ने 4 बार ट्रॉफी जीती है। इस बार भारत महिला टीम तीसरी बार और दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Img: BCCI Women-X)
Mumbai: आज महिला वनडे विश्व कप का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रही हैं। यह दिन महिला क्रिकेट के इतिहास में यादगार साबित होने वाला है, क्योंकि 25 साल बाद महिला वनडे विश्व कप को एक नया चैंपियन मिलेगा।
महिला वनडे विश्व कप को आखिरी बार 2000 में एक नया विजेता मिला था, जब न्यूजीलैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब तक के 52 साल के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया फाइनल का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सात बार और इंग्लैंड ने चार बार ट्रॉफी जीती है।
महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीम पहले खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ने वाली है।#INDWvsSAW #WomensWorldCup2025 #CricketNews #TeamIndia pic.twitter.com/JxzaTI2Dns
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 2, 2025
भारतीय महिला टीम तीसरी बार और दक्षिण अफ्रीका पहली बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। दोनों टीमें किसी भी आईसीसी खिताब का इंतजार कर रही हैं और किसी ने भी टी20 विश्व कप नहीं जीता। यह पहला मौका है जब न तो इंग्लैंड और न ही ऑस्ट्रेलिया फाइनल में होंगे।
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने चार बार की विजेता इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के लीग चरण में भी दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, जहां दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
भारत ने अब तक तीन बार महिला वनडे विश्व कप फाइनल खेला है। 2005 में दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, भारत 98 रनों से हार गई थी। 2017 में इंग्लैंड में फाइनल खेलते हुए टीम इंडिया सिर्फ 9 रनों से विजेता से चूक गई। इन अनुभवों के बावजूद टीम इस बार इतिहास रचने के लिए तैयार है।
टीम इंडिया ने अब तक 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 20 जीत और 13 हार दर्ज की है। दोनों टीमों ने महिला वनडे विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ 3-3 मैच जीते हैं। टूर्नामेंट से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार पांच वनडे मैचों में हराया।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिटज़, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेरी डेरेकसेन, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।