भारत-पाकिस्तान भिड़ंत में टूटेगा 13 साल पुराना रिकॉर्ड? Asia Cup 2025 में बनेगा ये बड़ा कीर्तिमान!

टी20 क्रिकेट में 200 रन का स्कोर आम हो गया है, लेकिन भारत और पाकिस्तान जैसे दो दिग्गज टीमों के बीच आज तक कोई भी 200 रन नहीं बना सका है। ऐसे में 13 साल पुराने ये रिकॉर्ड टूटने की पूरी उम्मीद है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 8 September 2025, 11:28 AM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 का इतंजार खत्म होने वाला है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम टच देने में जुटी हुई है। यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में होने वाला है। इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, जिसका फैंस का बेसब्री से इंतजार है। इस मुकाबले में 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने की भी संभावना है।

टी20 फॉर्मेट में अब 200+ रन बनाना आम बात हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर आईपीएल जैसे लीग मुकाबलों तक, टीमें लगातार बड़े स्कोर बनाती नजर आती हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जहां 200 रन बनाना लगभग सभी टीमों के लिए आसाम हो गया है, वहीं अब तक भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कभी भी 200 रन नहीं बने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार ये बड़ा कारनामा हो सकता है।

टी20 में अब तक नहीं बना 200+ स्कोर

भारत और पाकिस्तान जैसी दो दिग्गज टीमों के बीच अब तक खेले गए किसी भी टी20 मुकाबले में कोई भी टीम 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। भारत ने 2012 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट पर 192 रन बनाए थे, जो इस मुकाबले की अब तक की सबसे बड़ी टीम स्कोर है। वहीं, पाकिस्तान का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 रन है। यह आंकड़े हैरान करते हैं, खासकर तब जब दोनों टीमों में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद रहे हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

क्या टूटेगा 13 साल पुराना रिकॉर्ड?

अब सवाल यही है कि क्या 14 सितंबर को या उसके बाद भारत-पाक मुकाबलों में कोई टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर पाएगी? दोनों टीमों के पास प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, और टी20 के अनुकूल परिस्थितियों में यह रिकॉर्ड टूट सकता है। क्रिकेट प्रेमियों को इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार है।

तीन बार भिड़ेंगी भारत-पाक टीमें

भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में होगी। यह लीग स्टेज का मुकाबला होगा, लेकिन यहीं से रोमांच की शुरुआत हो जाएगी। अगर दोनों टीमें ग्रुप स्टेज से सुपर 4 में क्वालिफाई करती हैं, तो 21 सितंबर को एक और मुकाबला हो सकता है। इसके अलावा, अगर दोनों फाइनल तक पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को तीसरी टक्कर भी मुमकिन है। यानी भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में तीन बार आमने-सामने आ सकते हैं। हर बार 200 रन के आंकड़े पर निगाहें टिकी रहेंगी।

भारत-पाक हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

राजनीतिक कारणों से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती। यही वजह है कि दोनों टीमें केवल ICC टूर्नामेंट्स या एशिया कप जैसे आयोजनों में ही भिड़ती हैं। अब तक दोनों देशों के बीच 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 10 बार जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को सिर्फ 3 मुकाबलों में सफलता मिली है। यह रिकॉर्ड साफ तौर पर दिखाता है कि भारत का टी20 में पाकिस्तान पर दबदबा रहा है।

Location :