

मैनचेस्टर में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा, क्योंकि हार तो दूर की बात ड्रॉ भी टीम को सीरीज जीतना नामुमकिन करा देगा। लेकिन, डराने वाली बात ये भी है कि मैनचेस्टर का मैदान भारत के लिए खतरे से भरा है।
भारत बनाम इंग्लैंड (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारतीय टीम इस समय शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है। जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 के तहत दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहां इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम होने वाला है। लेकिन, इस मैदान पर भारत का डराने वाला रिकॉर्ड है।
दरअसल, मैनचेस्टर में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा, क्योंकि हार तो दूर की बात ड्रॉ भी टीम को सीरीज जीतना नामुमकिन करा देगा। लेकिन, डराने वाली बात ये भी है कि मैनचेस्टर का मैदान भारत के लिए खतरे से भरा है, क्योंकि टीम ने अब तक इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 139 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड 53 बार और टीम इंडिया 36 मौकों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इन रिकॉर्ड को देखकर तो भारतीय फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ गई होंगी।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड ने चार बार जीत हासिल की है और बाकी पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। भारत इस मैदान पर जीत के सबसे करीब साल 1974 में पहुँचा था, जब उसे इंग्लैंड के हाथों 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी बार इस मैदान पर 2014 में भिड़ंत हुई थी। उस मैच में इंग्लैंड ने एक पारी में 367 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की नैया इतनी डूब गई कि वह दोनों पारियों को मिलाकर 367 रन भी नहीं बना पाई। आखिरकार टीम इंडिया वह मैच एक पारी और 54 रनों से हार गई।
मौजूदा भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने आज तक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है। इस मैदान पर अब तक सबसे ज्यादा रन सुनील गावस्कर ने बनाए, यहां पांच पारियों में उन्होंने 242 रन बनाए थे। लेकिन, 21वीं सदी में डेब्यू करने वाला कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर टेस्ट मैचों में 200 रनों का आंकड़ा भी छू नहीं पाया है। इसलिए, इन आंकड़ों को देखने के बात ऐसा लग रहा है कि मैनचेस्टर में भारत का जीतना काफी मुश्किल है।