IND vs AUS: बीच मैदान क्यों गुस्सा हो गए थे सूर्या? शिवम दुबे पर दिखा कप्तान का ‘रौद्र रूप’

6 नवंबर 2025 को खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की शांत छवि का अलग रूप देखने को मिला, जब वे शिवम दुबे की एक गलती पर गुस्से में चिल्ला पड़े। उनका ये रूप काफी कम देखने मिलता है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 7 November 2025, 11:09 AM IST
google-preferred

Queensland: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रनों से जीत दर्ज की। यह मुकाबला 6 नवंबर 2025 को खेला गया था। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और श्रृंखला में मजबूत बढ़त हासिल की। हालांकि इस मैच में एक पल ऐसा आया जिसने सभी का ध्यान खींचा, जब हमेशा शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले सूर्या को मैदान पर गुस्से में देखा गया।

सूर्या का उग्र रूप देखकर हैरान हुए फैंस

आम तौर पर मुस्कुराते और मज़ाकिया अंदाज़ में दिखने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव इस बार मैदान पर अपने तेवरों के लिए चर्चा में रहे। मैच के दौरान जब गेंदबाज़ शिवम दुबे से एक गलती हुई, तो सूर्या ने पहली बार मैदान पर अपना गुस्सा जाहिर किया। यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिवम दुबे की गलती पर भड़के कप्तान सूर्या

ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 168 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच के 12वें ओवर में शिवम दुबे शानदार गेंदबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने पहले खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड को आउट किया और नए बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस पर दबाव बनाया। लगातार दो डॉट बॉल फेंकने के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने स्टंप के बाहर एक शॉर्ट बॉल डाल दी, जिसे स्टोइनिस ने आसानी से चौके के लिए भेज दिया।

जैसे ही गेंद बाउंड्री पार गई, कप्तान सूर्या का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। उन्होंने मैदान पर दुबे पर चिल्लाया और उन्हें गेंदबाज़ी में लापरवाही न करने की चेतावनी दी। टीम उस समय ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना रही थी, और एक आसान चौका मैच का रुख बदल सकता था। इस पल को देखकर फैंस हैरान रह गए, क्योंकि यह शायद पहली बार था जब उन्होंने सूर्यकुमार को इतने आक्रामक मूड में देखा।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानें कहां देखें ये रोमांचक मुकाबला

गेंदबाज़ों ने दिलाई भारत को शानदार जीत

हालांकि इस घटना के बावजूद भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 120 रनों पर ढेर हो गई। अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट झटके। वहीं, शिवम दुबे ने दो ओवर में दो विकेट लेकर अपनी गलती की भरपाई की।

यह भी पढ़ें- विजय की तरफ बढ़ रही थी ऑस्ट्रेलिया… फिर कैसे पलट गई बाजी? जानिए किसने लिखी जीत की इबारत

ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया, उन्होंने अंत में 21 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था, और गेंदबाज़ी में चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने अपने स्पेल में कमाल कर दिया। उन्होंने मात्र 1.2 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी।

Location : 
  • Queensland

Published : 
  • 7 November 2025, 11:09 AM IST