IND vs SA: अफ्रीकी बल्लेबाज ने चौथे दिन देर से पारी घोषित करने की बताई ये वजह

टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा चौथे दिन भी रहा। उन्होंने पहली पारी में 288 रनों की बढ़त लेने के बाद अपनी दूसरी पारी चौथे दिन के तीसरे सेशन में 260 पर 5वां विकेट गिरने के बाद की। जिससे उनकी कुल लीड 548 रनों की हो गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 November 2025, 5:20 AM IST
google-preferred

New Delhi: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा चौथे दिन भी रहा। उन्होंने पहली पारी में 288 रनों की बढ़त लेने के बाद अपनी दूसरी पारी चौथे दिन के तीसरे सेशन में 260 पर 5वां विकेट गिरने के बाद की। जिससे उनकी कुल लीड 548 रनों की हो गई।

मैच पर साउथ अफ्रीका का फुल कंट्रोल देखते हुए, कई लोगों को उम्मीद थी कि अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा चौथे दिन अपनी दूसरी पारी जल्दी डिक्लेयर कर देंगे। लेकिन उन्होंने अपने युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शतक पूरा करने का पूरा समय दिया जिससे वो अफ्रीका की कुल लीड 500 से ज्यादा की हो गई।

25 वर्षीय ट्रिस्टन यादगार सेंचुरी बनाने केवल छह रन दूर रह गए, और उनके 94 पर आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260/5 पर डिक्लेयर कर दी, जिससे भारत को 549 रन का मुश्किल टारगेट मिला।

IND vs SA: गिल बाहर राहुल को कप्तानी! साउथ अफ्रीका के लिए वनडे टीम का एलान, देखें किसे मिली जगह

देर से पारी क्यों घोषित की?

देर से पारी घोषित किए जाने के बारे में कहा कि हमार डिक्लेरेशन बचे हुए ओवरों के बजाय हालात के हिसाब से तय किया गया था। लंच के बाद हमारे पास बल्लेबाजी करने के लिए 40 मिनट थे और मैंने सोचा कि मैं इस दौरान सेंचुरी करने की पूरी कोशिश करूंगा और फिर जब जडेजा आए तो वो आखिरी ओवर था, इसलिए मैंने सोचा कि दो हिट मारकर सब कुछ अपने फेवर में कर लूंगा।

Guwahati Test IND vs SA: शुभमन गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान; टाइम टेबल मे भी हुआ बदलाव

आखिरी दिन किसकी होगी जीत?

बता दें आखिरी दिन भारत को एक नामुमकिन चेस को पूरा करने के लिए 522 रन चाहिए, जबकि साउथ अफ्रीका को 2-0 से सीरीज जीतने के लिए आठ विकेट चाहिए। अगर अफ्रीका ये मैच जीत जाता है तो वो 2000 के बाद भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हो जाएगा और दूसरी बार भारत को उसी की धरती पर व्हाइटवॉश करने वाला पहला देश भी बन जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 November 2025, 5:20 AM IST