IND vs SA: वनडे सीरीज का जीत के साथ आगाज; विराट-कुलदीप और हर्षित ने रांची में दिलाई जीत

रांची के दर्शकों को विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेहतरीन साझेदारी देखने का मौका मिला। एक महीने पहले सिडनी में कमाल की मैच जिताऊ पार्टनरशिप करने वाले दोनों दिग्गजों ने यहां भी शतकीय साझेदारी की और 136 रन जोड़े। रोहित ने जहां अर्धशतक जमाया तो वहीं विराट ने शतक जड़कर ही दम लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 November 2025, 10:17 PM IST
google-preferred

New Delhi: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में जोरदार आगाज करते हुए पहले मैच में ऐताहासिक जीत दर्ज कर ली रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया

इसके बाद हर्षित राणा के पहले ओवर और कुलदीप यादव के बीच के ओवर में किए करिश्मे से साउथ अफ्रीका को 332 रन पर रोक दिया इस तरह भारत ने 17 रन से जीत दर्ज करते हुए 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली

रांची के दर्शकों को विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेहतरीन साझेदारी देखने का मौका मिला। एक महीने पहले सिडनी में कमाल की मैच जिताऊ पार्टनरशिप करने वाले दोनों दिग्गजों ने यहां भी शतकीय साझेदारी की और 136 रन जोड़े। रोहित ने जहां अर्धशतक जमाया तो वहीं विराट ने शतक जड़कर ही दम लिया।

IND vs SA: टीम इंडिया को जीत से सीरीज के आगाज का इंतजार; जानें कब और कहां देखें मुकाबला?

350 रनों के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के दूसरे और अपने खाते के पहले ही ओवर में हर्षित राणा ने साउथ अफ्रीका को दो बड़े झटके दिए। पहले रयान रिकल्टन आउट हुए इसके बाद इसी ओवर में क्विंटन डिकॉक भी आउट हो गए। तब साउथ अफ्रीका स्कोर 7 रन था। इसके बाद 5वें ओवर में मार्करम भी अर्शदीप का शिकार बने। इसके बाद जोर्जी और मैथ्यू में शानदार साझेदारी हुई। लेकिन 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने जोर्जी का विकेट झटका। इसके बाद ब्रेविस ने अच्छी पारी खेली। लेकिन 22वें ओवर में हर्षित राणा ने उन्हें पवेलियन भेजा, ब्रेविस के बल्ले से 37 रन आए।

लेकिन इसके बाद जानसेन और ब्रिट्जके के बीच शानदार 97 साझेदारी हुई. जानसेन ने केवल 26 गेंदों में फिफ्टी लगाई। लेकिन 33वें ओवर में कुलदीप ने ये साझेदारी तोड़ी और जानसेन को चलता किया। जानसेन ने 39 गेंद में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में जानसेन ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी ओवर में कुलदीप ने ब्रिट्जके को भी आउट किया। ब्रिट्जके ने 72 रन बनाए। इसके बाद 40वें ओवर में फिर कुलदीप ने विकेट झटका और सुब्रायन को चलता किया। सूब्रायन के बल्ले से केवल 17 रन आए। लेकिन इसके बाद बर्गर और बोस में कमाल की साझेदारी हुई।

IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका 408 रनों से जीता, 2-0 से अपने नाम की सीरीज

लेकिन 47वें ओवर में अर्शदीप ने बर्गर को आउट किया और मैच भारत की ओर मोड़ दिया। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 18 रनों की दरकार थी। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉस का विकेट झटक लिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम 332 रनों पर सिमट गई। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 November 2025, 10:17 PM IST