हिंदी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में भारत को मिली 51 रन की हार ने हर किसी को हैरान कर दिया। मैच के दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाजी और बॉलिंग दोनों ही विभाग पूरी तरह फ्लॉप रहे। ऐसे में अब सवाल ये है कि इस शर्मनाक हार का गुनहगार कौन है?


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला T20I जीतने वाली भारतीय टीम को दूसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आमने-सामने हुईं। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 51 रन से जीता। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। (Img- Internet)



दूसरा T20I हारने के बाद भारतीय टीम की कड़ी आलोचना हो रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा, जिसकी वजह से टीम को इस करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब सवाल ये भी है कि भारत की इस हार का जिम्मेदार आखिर कौन है? (Img: BCCI-X)



बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बेहद खराब गेंदबाजी की। उन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर खुद को बदनाम कर लिया। उन्होंने चार ओवर में 54 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। अर्शदीप ने 13.50 की इकॉनमी रेट से रन दिए। अर्शदीप की खराब गेंदबाजी भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रही। उन्होंने अपने एक ओवर में सात वाइड फेंकी। (Img: Internet)



भारत ने पारी में 16 वाइड फेंकी, जिसमें अर्शदीप सिंह की नौ वाइड शामिल हैं, और 22 एक्स्ट्रा रन दिए, जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ पांच रन दिए। इस तरह, भारत ने आखिरी 10 ओवर में 123 रन दिए। अर्शदीप सिंह ने अपने एक ओवर में 13 गेंदें फेंकी, जिससे T20 इंटरनेशनल मैच में एक ही ओवर में सबसे ज़्यादा गेंदें फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया। अर्शदीप सिंह और अफ़गानिस्तान के नवीन उल हक के नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही ओवर में सबसे ज़्यादा गेंदें फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड है। (Img: Internet)



अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी दूसरे T20I में भी फेल रही। दूसरे T20I में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय ओपनर्स का अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा पाना था। गिल और अभिषेक सस्ते में आउट हो गए। गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि अभिषेक 17 रन बनाकर आउट हो गए। (Img: Internet)



इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और बैटिंग असरदार नहीं रही। सूर्य लगातार दूसरे मैच में रन बनाने में फेल रहे। जब टीम को उनकी ज़रूरत थी, तब वह चार गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हो गए। सूर्य की लगातार फेलियर के लिए काफी आलोचना हो रही है। जिस विकेट पर साउथ अफ्रीका ने खूब रन बनाए, उसी विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हुई। (Img: Internet)



जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पांड्या तक, सभी गेंदबाज बेअसर रहे। मुख्य स्ट्राइक गेंदबाज अर्शदीप और बुमराह थे, लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दोनों की गेंदों पर खूब रन बनाए। बुमराह ने अपने चार ओवर में 45 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के मारे, जो एक रिकॉर्ड है। भारतीय गेंदबाजों की नाकामी ने भी भारत की हार में भूमिका निभाई। (Img: Internet)
