IND vs AUS: जोश हेज़लवुड ने 3 विकेट लेकर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, इस मामले में की स्टार्क की बराबरी

जोश हेज़लवुड की धारदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को 4 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हेजलुवड संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 October 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

Melbourne: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की जीत में जोश हेज़लवुड ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए और भारत के बल्लेबाज़ों को पावरप्ले के दौरान पूरी तरह दबा दिया। हेज़लवुड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।

पावरप्ले में हेज़लवुड का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेज़लवुड ने पावरप्ले में तीन ओवर फेंकते हुए केवल 8 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए। उन्होंने शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा। उनकी इस गेंदबाजी ने भारतीय टीम को शुरुआती ही झटके दिए और टीम इंडिया अंततः 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। हेज़लवुड की धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में पकड़ बनाने में मदद की।

भारतीय बल्लेबाज़ों का संघर्ष

भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 68 रन बनाए और हर्षित राणा ने 35 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया। भारत की टीम का पूरी तरह फ्लॉप प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की जीत का मुख्य कारण रहा। भारतीय बल्लेबाज़ों की असमर्थता और जल्दी विकेट गिरने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का मामूली लक्ष्य आसानी से हासिल करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- मेलबर्न में जमकर बोला अभिषेक शर्मा का बल्ला, तूफानी अर्धशतक लगकार की विराट कोहली की बराबरी

टी20I में हेज़लवुड का रिकॉर्ड

इस मैच के साथ ही जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया के टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 60 मैचों की 59 पारियों में कुल 79 विकेट लिए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 65 पारियों में 79 विकेट लिए। एडम ज़म्पा अभी भी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 106 मैचों में 131 विकेट लिए। पैट कमिंस ने 57 मैचों में 66 विकेट लिए हैं।

हेजलवुड की आखिरी टी20I सीरीज

गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज में हेज़लवुड का यह आखिरी मैच था। उन्हें पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए ही टीम में शामिल किया गया था। अब हेज़लवुड एशेज सीरीज की तैयारी करेंगे, जिसका पहला मैच 21 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd T20: मेलबर्न में फ्लॉप रही टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में हासिल की बढ़त

दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की जीत में जोश हेज़लवुड की गेंदबाजी ने निर्णायक भूमिका निभाई। उनकी पावरप्ले में कसी हुई लाइन और लेंथ ने भारतीय बल्लेबाज़ों को दबाव में रखा, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट की जीत मिली और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल हुई। भारत के बल्लेबाज़ों की असफलता और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का संतुलित प्रदर्शन मैच के परिणाम का मुख्य कारण रहे।

 

Location : 
  • Melbourne

Published : 
  • 31 October 2025, 6:00 PM IST