

बांग्लादेश और पाकिस्तान की महिला टीमें 2 अक्टूबर 2025 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अपने महिला विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी।
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
Colombo: आज यानी, 2 अक्टूबर 2025 को महिला क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश और पाकिस्तान की महिला टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। यह मुकाबला भारत में नहीं, बल्कि श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने प्रदर्शन और रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरेंगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों के इतिहास, आमने-सामने के रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
बांग्लादेश और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों ने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं। इस कड़ी टक्कर में पाकिस्तान थोड़ा आगे है, जिसने 8 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने 7 मैच अपने नाम किए हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला अप्रैल 2025 में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, बांग्लादेश भी इस साल काफी मजबूत नजर आई है और अपनी जीत की लय बनाए रखने को तैयार है।
Pakistan 🆚 Bangladesh head to head in WODIs 🏏#women #cricket #PAKvBAN #CWC25 pic.twitter.com/bOnvIpuWRa
— WomenCricket.com (@WomenCricketHQ) October 2, 2025
2025 की शुरुआत में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसे वह 2-1 से गंवा बैठी। आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 में भी बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें उसने थाईलैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमों को हराया, लेकिन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस साल की फॉर्म और अनुभव उन्हें इस मुकाबले में मजबूती देंगे।
यह भी पढ़ें- IND vs WI: भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज पस्त, 162 रनों पर खत्म हुई पहली पारी
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 2025 में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 में अपनी सारी टीमों को हराया, जिसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज़, थाईलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। हालांकि सितंबर में हुए एक अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा, फिर भी उनकी टीम इस साल बेहतर फॉर्म में रही है।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन में फरगाना हक, शोभना मोस्तारी, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुमैया अख्तर और मारुफा अख्तर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ILT20 में अश्विन पर नहीं लगी बोली, फिर भी मिल सकती है टीम में जगह; जानें कैसे?
पाकिस्तान की टीम में मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, ऐमन फातिमा, सिदरा अमीन, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), आलिया रियाज, नाशरा संधू, डायना बेग और सादिया इकबाल संभावित प्लेइंग इलेवन हो सकते हैं।