Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले गंभीर की हुई जमकर लड़ाई, स्टाफ मेंबर्स ने किया बीच-बचाव! देखें VIDEO

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले गंभीर की हुई जमकर लड़ाई, स्टाफ मेंबर्स ने किया बीच-बचाव! देखें VIDEO

New Delhi: 31 जुलाई से लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाना है। यह मुकाबला निर्णायक मुकाबला होने वाला है। जहां केवल दो ही संभावना है, पहली- भारत को सीरीज गंवानी पड़ सकती है और दूसरी- सीरीज 2-2 से ड्रा हो सकता है। हालांकि, टीम इंडिया की कोशिश रहेगी की इस मैदान पर जीत दर्ज करते वह सीरीज ड्रॉ कर दें। लेकिन, इस मुकाबले से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर को ओवल के ग्राउंड स्टाफ और पिच क्यूरेटर से बहस करते देखा गया है।

दरअसल, टीम इंडिया जब मैनचेस्टर से 28 जुलाई को लंदन पहुंची थी। टीम को अगले दिन यानी आज 29 जुलाई को ओवल स्टेडियम में पहला अभ्यास सत्र करना था। लेकिन तैयारी से पहले ही टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल के ग्राउंड स्टाफ के बीच लड़ाई होते हुए देखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर को अभ्यास सुविधाओं से असंतोष था, जिसकी वजह से लड़ाई हो गई।

गंभीर का फूटा गुस्सा

खराब सुविधाओं के कारण गंभीर काफी गुस्से में नजर आए हैं। वह शिकायत करते रहे कि मेहमान टीम को ठीक तरह से सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। इस बात पर गंभीर बार‑बार स्टाफ को निर्देश देते और चिल्लाते हुए देखे गए। विवाद इतना बढ़ गया कि पिच क्यूरेटर के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराने की धमकी भी दे दी।

बीच-बचाव की आई नौबत

बहस इतनी गंभीर हो चली थी कि भारतीय कोच एवं स्टाफ दुविधा में पड़ गए। बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और अन्य सहयोगी शांति बनाए रखने की कोशिश में आए और दोनों पक्षों को अलग करने के लिए बीच-बचाव करने लगे।

भारतीय टीम पर दबाव

इंग्लैंड के खिलाफ यह आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाला है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को सीरीज को ड्रॉ करने के लिए जीत हासिल करनी होगी क्योंकि इंग्लैंड इस समय 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में अभी से बढ़ा यह विवाद टीम की तैयारियों और मनोबल पर भारी पड़ सकता है।

ओवल में पिछली जीत बनी उम्मीद

हौंसले बढ़ाने वाली बात यह है कि पिछले दौरे में टीम इंडिया ने ओवल में टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। यह जीत भारतीय टीम की मानसिक ताकत और विरोधी परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाती है। अगर भारत अंतिम मैच जीतता है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।

 

Exit mobile version