IND vs SA: खत्म होने वाला है इस खिलाड़ी का करियर? ध्रुव जुरेल के लिए चढ़ने वाली है बलि!

ध्रुव जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह मजबूत की है। ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद, जुरेल के शानदार फॉर्म के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के विकल्प खुले हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 November 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

New Delhi: ध्रुव जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ हालिया सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह का दावा और मजबूत कर दिया है। ऋषभ पंत की वापसी के बाद जुरेल की प्लेइंग इलेवन में जगह खतरे में दिखाई दे रही थी, लेकिन उनकी लगातार बेहतरीन फॉर्म ने चयनकर्ताओं के सामने विकल्प बनाए हैं।

माना जा रहा है कि कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट में जुरेल और पंत दोनों शामिल हो सकते हैं। इसके चलते ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को बाहर किया जा सकता है।

पंत की चोट जुरेल देगी फायदा

जुरेल को पंत के चोटिल होने पर भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिला था। इसके बाद, जब पंत एक बार फिर चोटिल हुए, तो जुरेल को विकेटकीपर के रूप में खेलने का अवसर मिला। उन्होंने इस भूमिका में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल और वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद और दिल्ली में खेला।

अब जब पंत पूरी तरह स्वस्थ होकर टीम में लौट चुके हैं और विकेटकीपिंग संभालेंगे, जुरेल की टीम में जगह पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन पिछले एक साल में भारत ए के लिए उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है, जिससे उन्हें बाहर रखना आसान नहीं होगा।

बाहर हो जाएगा ये खिलाड़ी

वहीं, जुरेल की टीम में आने के बाद टीम मैनेजमेंट नितीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जा सकता है। जिसके बाद से फैंस के मन में ये भी है कि उनके करियर पर इसका असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- 120 दिन के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हुआ ये स्टार प्लेयर, RCB के खेमे में डर का माहौल!

जुरेल का शानदार फॉर्म

इस साल भारतीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद जुरेल ने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने 140, 1 और 56, 125, 44 और 6, 132 और नाबाद 127 रन बनाए हैं। उनकी पिछली आठ प्रथम श्रेणी पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है, जिसमें एक शतक टेस्ट मैच में भी आया। उनका यह प्रदर्शन टीम प्रबंधन को टीम में उनके लिए विकल्प सोचने पर मजबूर करता है।

तीसरे नंबर पर क्यों नहीं खेल सकते

चयन समिति के एक करीबी बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा कि जुरेल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। टीम में दो मुख्य स्थान हैं जहां वह फिट हो सकते हैं। तीसरे नंबर पर वर्तमान में साई सुदर्शन खेल रहे हैं और टीम प्रबंधन इस स्थान पर स्थिरता चाहता है। दूसरा विकल्प नितीश कुमार रेड्डी के लिए है, जो भारतीय परिस्थितियों में कम गेंदबाजी करते हैं। इसलिए जुरेल को इस स्थान पर प्राथमिकता नहीं दी जा सकती।

यह भी पढ़ें- World Champion जेमिमा इस लीग में हुई फुस्स, पूरी तरह से दिखा फ्लॉप प्रदर्शन

भारत के लिए दो विशेषज्ञ विकेटकीपर

भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि प्लेइंग इलेवन में आठवें नंबर तक बल्लेबाजी की क्षमता हो। ऐसे में जुरेल को टीम में जगह मिल सकती है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दो विशेषज्ञ विकेटकीपरों के साथ खेलना दुर्लभ रहा है। केवल दो बार ऐसा हुआ है, 1986 में किरण मोरे और चंद्रकांत पंडित ने एक साथ खेला था। जुरेल और पंत का एक साथ होना टीम के लिए चुनौती और रोमांच दोनों ला सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 November 2025, 6:11 PM IST