World Champion जेमिमा इस लीग में हुई फुस्स, पूरी तरह से दिखा फ्लॉप प्रदर्शन

महिला बिग बैश लीग 2025-26 के पहले मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ब्रिस्बेन हीट के लिए सिर्फ 6 रन बनाकर असफल रहीं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा था, जो उनके शानदार फॉर्म की याद दिलाता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 November 2025, 5:47 PM IST
google-preferred

Brisbane: ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग 2025-26 की शुरुआत 9 नवंबर को ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुई। इस सीज़न में ब्रिस्बेन हीट की टीम में जेमिमा रोड्रिग्स भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में महिला विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनका नाबाद शतक क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा।

पहले मैच में जेमिमा की असफलता

विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स बिग बैश लीग के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलते हुए, उन्होंने 9 गेंदों में केवल 6 रन बनाए और कोई चौका नहीं लगाया। इस बीच, टीम के लिए नादिन डी क्लार्क ने 38 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि चिनेल हेनरी ने 22 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। इसके बावजूद ब्रिस्बेन हीट की टीम 20 ओवर में 133 रन पर सिमट गई।

मेलबर्न रेनेगेड्स की गेंदबाजी ने दिखाया दम

मेलबर्न रेनेगेड्स की गेंदबाजी इस मैच में शानदार रही। टेस फ्लिंटॉफ, जॉर्जिया वेयरहैम और एलिस कैप्सी ने तीन-तीन विकेट लेकर ब्रिस्बेन की पारी को नियंत्रित किया। इन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने मेलबर्न को जीत की राह पर आगे बढ़ाया और पहले ही मैच में उनकी टीम को अहम बढ़त दिलाई।

जेमिमा की यादगार विश्व कप पारी

हालांकि बिग बैश लीग के पहले मैच में जेमिमा असफल रही, लेकिन उन्होंने महिला विश्व कप 2025 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जेमिमा ने 127 गेंदों पर 134 रन की शानदार पारी खेली, जो उनकी धैर्य और तकनीक का परिचायक थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 Trade: CSK में पक्की हुई संजू सैमसन की एंट्री? धोनी के जिगरी के साथ होगी अदला-बदली!

बिग बैश लीग में जेमिमा ने अब तक 32 मैचों में 656 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, महिला प्रीमियर लीग में उन्होंने 27 मैचों में 507 रन बनाए और औसत 28.16 रही।

विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

जेमिमा विश्व कप 2025 में तीसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही। उन्होंने आठ मैचों की सात पारियों में 292 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया, जो उनके प्रदर्शन की निरंतरता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें- LA Olympics: भारत से मुकाबले के लिए तरसेगा पड़ोसी, ओलंपिक के नए नियमों से पाकिस्तान चारों खाने चित्त

जेमिमा के लिए बिग बैश लीग 2025-26 का पहला मैच असफल रहा, लेकिन उनके पिछले रिकॉर्ड और विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से यह साबित होता है कि वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। आगामी मैचों में उनकी वापसी देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करेंगे।

Location : 
  • Brisbane

Published : 
  • 9 November 2025, 5:47 PM IST