BCCI ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन को मिली जगह; SKY ही रहेंगे कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपा गया है। वहीं, टीम इस बार खिताब के बचाव के लिए मैदान पर उतरने वाली हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 December 2025, 2:11 PM IST
google-preferred

Mumbai: T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। इस टूर्नामेंट में भारत अपने खिताब का बचाव करने उतरने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने आज मीटिंग करते टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ हैं, जबकि फैंस के लिए खुशखबरी ये भी है कि टीम में संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है।

संजू को मिली टीम इंडिया में जगह

संजू के फैंस के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। क्योंकि कई लोगों का मानना था कि संजू के साथ फिर से नाइंसाफी की जा सकती है, हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और संजू को टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह मिली है।

शुभमन गिल हुए बाहर

फैंस के लिए थोड़ी हैरानी की बात ये है कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया से शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है। टी20 में उनका हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है। साउछ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला पूरी तरह शांत रहा था। वहीं, वह चोटिल होने की वजह से आखिरी के दो मुकाबलों से बाहर भी हो गए थे।

ईशान किशन की हुआ वापसी

SMAT 2025 में झारखंड की कप्तानी करते हुए ईशान किशन ने टीम को ट्रॉफी दिलाई। इस दौरान उन्होंने कमाल का खेल भी दिखाया और फाइनल में शतक भी जड़ा। लंबे समय के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है, जिसका वह फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें- मजे के लिए इंतजार… हो रहे अन्याय पर छलका संजू का दर्द, क्या पॉलिटिक्स बर्बाद कर रहा करियर? VIDEO

ऋषभ पंत का नाम गुमनाम

वहीं, हैरान करने वाली बात ये भी है कि इस टूर्नामेंट के लिए ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। जिससे कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं। हालांकि, चोटिल होने की वजह से माना जा सकता है कि वह टीम का हिस्सा नहीं बने हैं।

अक्षर पटेल बने उपकप्तान

इस टूर्नामेंट के लिए अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया है। उनकी खास प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है, ऐसे में वह अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी तरह अच्छे से निभाने की कोशिश करेंगे।

RO-KO के बिना मैदान पर टीम इंडिया

2024 का वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल का खेल दिखाया था। हालांकि, खिताब जीतते ही रोहित और कोहली ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में इस बार के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरने वाली है।

यह भी पढ़ें- तिलक वर्मा ने महज 10 मैच खेलकर हिटमैन को छोड़ा पीछे, साल के आखिरी मुकाबले में मचाया धमाल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।

 

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 20 December 2025, 2:11 PM IST