

भारत ने एशिया कप 2025 में यूएई को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की। कुलदीप यादव की गेंदबाजी और अभिषेक शर्मा के तेज पारी से भारत ग्रुप A में शीर्ष पर है। जिसके बाद सवाल ये है कि भारत पहली जीत के बाद ही फाइनल में पहुंच गया है?
टीम इंडिया (Img: Internet)
Dubai: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से हराकर न केवल टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की, बल्कि एक नया इतिहास भी रच दिया। यह जीत न सिर्फ बड़ी थी, बल्कि इसमें कई अहम रिकॉर्ड भी टूटे।
इतना ही नहीं, भारत की जीत से प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ी हलचल हो गई है। जिसके बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या पहली जीत के बाद ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है?
UAE के खिलाफ इस जीत के साथ भारत ग्रुप A की प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। भारत और UAE ग्रुप A में हैं, और अब तक इस ग्रुप का यह पहला मैच खेला गया है। भारत का नेट रन रेट अब 10.483 हो गया है, जो किसी भी दूसरी टीम के लिए पार करना बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि अब किसी भी टीम के लिए भारत के ऊपर पहुंचना काफी मुश्किल है।
India get off to a flying start in the Asia Cup 2025 with a thumping all-round show 💥#INDvUAE 📝: https://t.co/oHassWPTaQ pic.twitter.com/xFiy2KhBPh
— ICC (@ICC) September 10, 2025
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम के गेंदबाजों ने उस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया। यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि शुरुआत खराब नहीं थी अलिशान शरफु (22) और कप्तान मोहम्मद वसीम (19) ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पूरी पारी पर कब्जा जमा लिया।
कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जिसमें एक ओवर में 3 विकेट शामिल थे। शिवम दुबे ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तूफानी रही। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर इरादे साफ कर दिए। उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 30 रन बनाए। उनके साथ ओपनिंग कर रहे शुभमन गिल ने भी तेजी से रन बटोरे और 9 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवर (27 गेंदों) में हासिल कर लिया और यह जीत टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते जीतने का नया रिकॉर्ड बन गई।
ग्रुप A में पाकिस्तान और ओमान भी शामिल हैं। इस ग्रुप का अगला मैच 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला जाएगा। भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच माना जा रहा है।
भारत ने जिस तरह से टूर्नामेंट की शुरुआत की है, उसने बाकी टीमों के लिए एक मजबूत संदेश दे दिया है यह टीम खिताब जीतने के इरादे से आई है।