Asia Cup 2025 में भारत की धमाकेदार शुरुआत, पहले मुकाबले में बना डाला ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत करते हुए यूएई को महज 4.3 ओवर में 9 विकेट से हराया। यह एशिया कप टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक रही, जिसमें भारत ने 93 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 11 September 2025, 9:38 AM IST
google-preferred

Dubai: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर अभियान की शानदार शुरुआत की। यह जीत न केवल एकतरफा रही, बल्कि कई रिकॉर्ड भी टूटे। भारत ने 58 रन का मामूली लक्ष्य महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया और एशिया कप टी20 फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

भारत के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत ने यह मुकाबला 93 गेंदें शेष रहते जीत लिया, जो एशिया कप टी20 इतिहास में किसी भी टीम की अब तक की सबसे बड़ी ‘बॉल्स टू स्पेयर’ जीत है। पूर्ण सदस्य देशों की बात करें, तो भारत ने इस मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि ओवरऑल आंकड़ों में वह दूसरे स्थान पर है, पहले स्थान पर इंग्लैंड हैं, जिसने 2024 में ओमान को 101 गेंदें शेष रहते हराया था।

अभिषेक शर्मा की धमाकेदार शुरुआत

मैच की शुरुआत ही रोमांचक अंदाज में हुई जब युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। वे ऐसा करने वाले भारत के केवल चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली गेंद पर छक्का मारा है। अभिषेक ने 16 गेंदों में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे।

गिल-सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

अभिषेक के साथ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने भी आक्रामक अंदाज दिखाया। उन्होंने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव, जो कप्तान भी हैं, ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 2 गेंदों में 7 रन बनाए और भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी। भारत ने कुल 4.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यूएई की बल्लेबाजी रही कमजोर

इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी। भारतीय गेंदबाज़ों ने इस फैसले को सही साबित किया और यूएई को 13.1 ओवर में मात्र 57 रन पर समेट दिया। यह यूएई का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर है।

यूएई के लिए अलिशान शरफु ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, जबकि कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन जोड़े। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

गेंदबाजों ने किया कमाल

भारत के लिए कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला।

Location :