Asia Cup 2025: एक ही ग्रुप में होंगी भारत-पाक टीम, कहां होंगे मैच? जानें सभी डिटेल्स

एशिया कप 2025 में भारत- पाकिस्तान दोनों टीम एक ही ग्रुप में शामिल हो सकती है। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया, जिसके बाद एशिया कप पर संकट के बादल छा गए।

Updated : 26 July 2025, 12:25 PM IST
google-preferred

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत- पाकिस्तान दोनों टीम एक ही ग्रुप में शामिल हो सकती है। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया, जिसके बाद एशिया कप पर संकट के बादल छा गए। पहले खबर थी कि टीम इंडिया इसमें नहीं खेलने का फैसला ले सकती है। लेकिन अब लगता है कि इसको लेकर रुकावटें दूर हो गई हैं। वैसे भी, दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप जैसे बड़े आयोजनों में ही खेलती हैं।

शेड्यूल पर फाइनल बैठक

जानकारी के मुताबिक, कुछ ही दिनों में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष टूर्नामेंट में मैचों के वेन्यू और शेड्यूल पर फाइनल बैठक करेंगें।

एशिया कप टूर्नामेंट का ये 17वां संस्करण

मिली जानकारी के मुताबिक, एशिया कप की मेजबानी यूएई करेगा। वहीं भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। वहीं शेड्यूल को लेकर चर्चा अभी चल रही है। 2025 में होने वाला पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट का ये 17वां संस्करण होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, एशिया कप से पहले खेलेगी 4 मुकाबलों की सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इसमें कुल 8 टीमें  लेंगी हिस्सा

इसके 5 से 21 सितंबर के बीच आयोजित होने की उम्मीद है, हालाँकि इसका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और रिपोर्ट के अनुसार, सभी मैच यूएई में होंगे। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा।

पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल

जानकारी के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल होंगी, अगर ऐसा होता है तो दोनों के बीच मुकाबला पक्का हो जाएगा। हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी और बाकी 2 टीमें बाहर हो जाएंगी। सुपर 4 की शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 July 2025, 2:12 PM IST