

एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथ मिलाने के विवाद और टीम की तैयारियों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी टीम मैदान पर जवाब देगी, लेकिन खेल भावना की मर्यादा के भीतर रहकर।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 का फ़ाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रविवार रात खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही में उठे हाथ मिलाने के विवाद पर पहली बार खुलकर बयान दिया।
उन्होंने कहा, “हमारी टीम को अपनी प्रतिक्रिया देने की पूरी आजादी है, लेकिन वो मर्यादा के भीतर होगी।” उन्होंने याद किया कि जब उन्होंने 2007 में अंडर-16 क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब भी दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण थे, फिर भी खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते थे। उन्होंने आगे कहा, “मैंने कभी जानबूझकर किसी टीम को हाथ मिलाने से इनकार करते नहीं देखा। खेल भावना का सम्मान हर स्थिति में होना चाहिए।”
#AsiaCup2025 में आज फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि 41 साल में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में टकराने वाली हैं। #INDvsPAK #CricketNews #IndianCricket pic.twitter.com/JyDE6WDMfk
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 28, 2025
भारत के खिलाफ पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में दो बार हार झेलनी पड़ी पहले ग्रुप स्टेज में और फिर सुपर 4 में। ऐसे में पाकिस्तान फाइनल में वापसी के इरादे से उतर रहा है, लेकिन टीम पर मानसिक दबाव भी है। सलमान आगा ने इसे स्वीकार करते हुए कहा, “फाइनल में दोनों टीमों पर बराबर का दबाव होगा। फर्क सिर्फ इतना है कि हमें अपनी पिछली गलतियों से सीखना है। हमें बाहरी शोर-शराबे या भारतीय मीडिया की परवाह नहीं करनी, हमें सिर्फ अपने गेम पर ध्यान देना है।”
सलमान आगा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी आत्ममंथन किया और आलोचना से बचने की बजाय उसे स्वीकारा। उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि मेरा स्ट्राइक रेट इस टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार 150 की स्ट्राइक रेट से खेला जाए। मैच की परिस्थिति को पढ़ना और टीम को स्थिरता देना मेरी ज़िम्मेदारी है। फाइनल में मैं जरूर बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगा।”
सलमान आगा के तेवर बता रहे हैं कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ इस फाइनल को केवल एक मैच की तरह नहीं, बल्कि एक जवाब की तरह ले रही है। भारत ने इस टूर्नामेंट में दो बार पाकिस्तान को हराया है, जिससे दबाव पाकिस्तान पर ज्यादा है। फिर भी कप्तान के बयान यह संकेत दे रहे हैं कि टीम फाइनल में ज़ोरदार वापसी करने के लिए तैयार है, लेकिन खेल की मर्यादा के भीतर।
अब सभी की निगाहें इस ऐतिहासिक मुकाबले पर हैं, जहां भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला सिर्फ ट्रॉफी जीतने का नहीं, बल्कि सम्मान और जवाब देने का भी है।