

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में हार्दिक पांड्या के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने का शानदार मौका है।
हार्दिक पांड्या (Img: Internet)
Dubai: 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 का शानदार फाइनल मुकाबला खेलेंगे। इस बड़े दिन पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास एक और उपलब्धि जोड़ने का सुनहरा मौका है। अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ दो विकेट ले लेते हैं, तो वे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
अभी हार्दिक पांड्या को टी20 इंटरनेशनल में 98 विकेट मिले हैं। उन्होंने इसके लिए 120 मैच खेले हैं, और 26.58 की औसत से विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार एक पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि भी दर्ज की है। पाकिस्तान के खिलाफ इस फाइनल में अगर वे दो विकेट निकाल लें, तो उनका नाम टी20 इतिहास में एक और बड़े रिकॉर्ड के साथ जुड़ जाएगा।
हार्दिक पांड्या (Img: Internet)
अब तक, अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में 100 विकेट की कगार पार करने वाला पहले और इकलौते भारतीय गेंदबाज है। उन्होंने 2022 से अब तक 65 मैचों में 101 विकेट लिए हैं, औसत 18.76 की शानदार दर से। अगर हार्दिक यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वे अर्शदीप के बाद यह कमाल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनेंगे।
वैश्विक स्तर पर, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज रशिद खान सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वालों में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 103 मैचों में 173 विकेट लिए हैं, औसत 13.93। हार्दिक का लक्ष्य इस महान सूची में अपनी जगह बनाना है और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में यह मौका उनके सामने है।
इस एशिया कप में हार्दिक ने अब तक चार विकेट लिए हैं। उनके पास अभी यह अवसर है कि वे फाइनल में अपनी गेंदबाजी की धार दिखाकर टीम इंडिया को एक और बड़ी जीत दिलाएं। भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक लगातार छह मैच जीतकर फाइनल में स्थान बनाया है। वहीं पाकिस्तान की दो हारें दोनों भारत के खिलाफ हुई हैं। पहले 14 सितंबर को 7 विकेट से, फिर 21 सितंबर को 6 विकेट से।
अब 28 सितंबर को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही विभागों में दबाव बढ़ेगा। भारत और पाकिस्तान की इस भिड़ंत को एशिया कप में पहला टी20 फाइनल होने की वजह से विशेष महत्व है। फैंस, विशेषज्ञ और खिलाड़ी सभी की निगाहें इस मैच पर टिकी हैं और हार्दिक पांड्या इस फाइनल में अपनी खेल विरासत में एक और अध्याय जोड़ने के लिए तैयार हैं।