

एशिया कप 2025 का तीसरा मैच बांग्लादेश और हांगकांग के बीच आज 11 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलेगा, जबकि हांगकांग का यह दूसरा मैच होगा।
बांग्लादेश और हांगकांग (Img: Internet)
Abu Dhabi: एशिया कप 2025 के 17वें संस्करण का तीसरा मैच बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें ग्रुप B में हैं। यह बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट में पहला मैच होगा, जबकि हांगकांग इस ग्रुप में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगा। पिछले मैच में हांगकांग को अफगानिस्तान से 94 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब वह इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी स्थिति सुधारना चाहेगा।
एशिया कप 2025 का यह मुकाबला 11 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच यूएई समय के अनुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा, जबकि भारत में इसका समय शाम 8 बजे होगा। टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे होगा। यह जानकारी फैंस के लिए जरूरी है ताकि वे लाइव मैच देख सकें और समय से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकें।
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच अब तक केवल एक ही T20I मुकाबला हुआ है, जो मार्च 2014 में खेला गया था। उस मैच में हांगकांग ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया था। इसलिए बांग्लादेश आज इस हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगा और मजबूत प्रदर्शन के साथ जीत हासिल करना चाहेगा।
🔘 Bangladesh eye winning start to #AsiaCup 2025 🇧🇩
🔘 Hong Kong in must-win territory already 👀Enjoy this Thursday night clash from #DPWorldAsiaCup2025 - 7 pm onwards, LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺 pic.twitter.com/QuzOISRIyf
— Sony LIV (@SonyLIV) September 11, 2025
लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम इस बार के एशिया कप में सुपर 4 स्टेज में जगह बनाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। जुलाई 2025 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज 2-1 से जीती थी। इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 2-1 से जीत दर्ज की थी। ऐसे में बांग्लादेश टीम का मनोबल बहुत ऊंचा है और वे अपनी क्षमता साबित करना चाहेंगे।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क एशिया कप 2025 का अधिकारिक प्रसारक है। इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4, और सोनी स्पोर्ट्स 5 चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा, मैच का लाइव प्रसारण SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी मैच का लाइव स्ट्रीमिंग होगा, जहां मैच देखने के लिए 25 रुपये की एंट्री फीस देनी होगी।
बांग्लादेश टीम: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन एमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, जाकेर अली अनीक, शमीम हुसैन, काजी नूरुल हसन सोहान, शाक महेदी हसन, रिसाद हुसैन, नसरुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, शाफ उद्दीन।
हांगकांग टीम: यासीन मुर्तजा (कप्तान) बाबर हयात, ज़िशान अली, नियाज़कत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्ज़े, अंशुमन राठ, कैलेन मार्क चालू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद आइजाज खान, अतीक उर रहमान इकबाल, किनचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गफ्फार मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, और एहसान खान मैदान में उतरेंगे।