

एशिया कप 2025 की शुरुआत अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत के साथ हुई। अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराया। मैच के हीरो अजमतुल्लाह उमरजई ने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा और इतिहास रच दिया।
अजमतुल्लाह उमरजई (Img: X)
Abu Dhabi: एशिया कप 2025 की शुरुआत एकतरफा लेकिन ऐतिहासिक अंदाज़ में हुई। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की। इस मैच में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले और मैच के हीरो बनकर उभरे।
जब अफगानिस्तान की टीम 110 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, तब क्रीज पर आए 25 वर्षीय अजमतुल्लाह उमरजई। उन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया और सिर्फ 21 गेंदों में 53 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट 252.38 रहा।
इस पारी के साथ ही उमरजई ने एशिया कप टी20 इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में हांगकांग के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा, उमरजई ने अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जिन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।
AZMATULLAH OMARZAI...!!!! 🔥
He smashed a destructive Fifty against Hong Kong, he scored 53 runs from 21 balls including 2 fours and 5 Sixes#AsiaCup pic.twitter.com/UEAv2QSOBb— prashant (@pr110009) September 9, 2025
उमरजई के साथ ओपनर सेदिकुल्लाह अतार ने भी शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पहले उन्होंने मोहम्मद नबी के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, फिर उमरजई के साथ मिलकर 82 रन जोड़े। इन साझेदारियों के दम पर अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए।
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 94 रन ही बना सकी। बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते रहे। कप्तान यासीन मुर्तजा ने 16 रन बनाए, और अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पूरी तरह से हांगकांग को दबाव में रखा। गुलबदीन नायब और फज़लहक़ फारूकी ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि कप्तान राशिद खान, नूर अहमद और अज़मतुल्लाह उमरज़ई को एक-एक विकेट मिला। गेंदबाज़ी में भी अफगानिस्तान ने पूरी टीम वर्क दिखाया और जीत को यादगार बना दिया।