Asia Cup 2025: पहले ही मैच में टूटा भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड, अजमतुल्लाह उमरजई ने रचा इतिहास

एशिया कप 2025 की शुरुआत अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत के साथ हुई। अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराया। मैच के हीरो अजमतुल्लाह उमरजई ने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा और इतिहास रच दिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 September 2025, 12:12 PM IST
google-preferred

Abu Dhabi: एशिया कप 2025 की शुरुआत एकतरफा लेकिन ऐतिहासिक अंदाज़ में हुई। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की। इस मैच में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले और मैच के हीरो बनकर उभरे।

उमरजई की ऐतिहासिक पारी

जब अफगानिस्तान की टीम 110 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, तब क्रीज पर आए 25 वर्षीय अजमतुल्लाह उमरजई। उन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया और सिर्फ 21 गेंदों में 53 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट 252.38 रहा।

तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

इस पारी के साथ ही उमरजई ने एशिया कप टी20 इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में हांगकांग के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा, उमरजई ने अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जिन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।

सेदिकुल्लाह अतार की संयमित पारी

उमरजई के साथ ओपनर सेदिकुल्लाह अतार ने भी शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पहले उन्होंने मोहम्मद नबी के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, फिर उमरजई के साथ मिलकर 82 रन जोड़े। इन साझेदारियों के दम पर अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए।

हांगकांग की पारी बिखरी

189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 94 रन ही बना सकी। बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते रहे। कप्तान यासीन मुर्तजा ने 16 रन बनाए, और अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

अफगान गेंदबाजों का संतुलित प्रदर्शन

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पूरी तरह से हांगकांग को दबाव में रखा। गुलबदीन नायब और फज़लहक़ फारूकी ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि कप्तान राशिद खान, नूर अहमद और अज़मतुल्लाह उमरज़ई को एक-एक विकेट मिला। गेंदबाज़ी में भी अफगानिस्तान ने पूरी टीम वर्क दिखाया और जीत को यादगार बना दिया।

Location :