

IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में नए चेहरे की एंट्री हुई है। पूर्व क्रिकेटर और कोच अजीत अगरकर ने इस बदलाव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे टीम की रणनीति और प्रदर्शन पर अच्छा असर पड़ सकता है।
शुभमन गिल और गौतम गंभीर (सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के सरजमीन पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया मेजबान टीम से पीछे चल रही है। जिसकी वजह से भारत के लिए अब चौथा मुकाबला जीतना काफी जरूरी हो गया है। ऐसे में इस मैच से पहले भारतीय टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। लेकिन, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट की समस्या से गुजर रही है। ऋषभ पंत चोटिल हैं, आकाशदीप पीठ दर्द से जूझ रहे हैं, अब अर्शदीप सिंह के हाथ में लगी चोट ने परेशानी तीन गुना बढ़ा दी है। चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती सूची को देखते हुए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने बड़ा कदम उठाया है और अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शदीप सिंह चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जिसके कारण कंबोज को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में अगरकर के इस फैसले से हो सकता है कि टीम को थोड़ी राहत मिले।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अर्शदीप को गंभीर चोट आई है और उन्हें टांके लगाने पड़े हैं। उनकी पूरी तरह से फिटनेस में कम से कम दस दिन का समय लगेगा। इसके बाद चयनकर्ताओं ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- WCL 2025: अचानक रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, पर्दे के पीछे की सच्चाई आई सामने
24 साल के कंबोज हाल ही में इंडिया ए टीम के साथ थे, जहां उन्होंने दो तीन दिवसीय मैच खेले और कुल पांच विकेट हासिल किए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंशुल कंबोज हरियाणा के लिए अब तक 24 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने कुल 79 विकेट लिए हैं। अपनी तेज गेंदबाजी की गति और कसी हुई लाइन के चलते उन्होंने सबका ध्यान आकर्षित किया।
अब यह देखना बाकी है कि आकाशदीप मैच से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं। यदि वे फिट नहीं हुए, तो शुभमन गिल और गौतम गंभीर प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसी एक को टीम में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में, चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देना मुश्किल लगता है।