

अश्विन के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया के एक और अनुभवी स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। ये कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा हैं, जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
अमित मिश्रा ने लिया संन्यास (Img: Internet)
New Delhi: 2025 का साल क्रिकेट जगत में हैरान करने वाला रहा है। लगातार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। हाल ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। अब टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी अपने लंबे करियर का अंत करते हुए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
42 वर्षीय पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने 25 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए भावुक विदाई संदेश साझा किया। उन्होंने कहा, "क्रिकेट में ये 25 साल मेरे लिए बेहद यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा एसोसिएशन, सहयोगी स्टाफ, अपने साथी खिलाड़ियों और परिवार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।"
एक शानदार करियर का अंत! अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किया संन्यास का ऐलान#AmitMishra #CricketLegends #LatestNews #IPL #DNCard@MishiAmit pic.twitter.com/iyMAldn3bR
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 4, 2025
अमित ने आगे कहा, "मैं अपने फैंस का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अनमोल सबक दिए हैं। मैदान पर बिताया हर पल मेरे लिए एक यादगार अनुभव बन गया है जिसे मैं जिंदगी भर संजो कर रखूंगा।"
अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 76 विकेट झटके और 648 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 64 विकेट लिए और 43 रन बनाए। वहीं टी20I में 16 विकेट झटके, हालांकि उन्हें बल्लेबाज़ी का ज्यादा मौका नहीं मिला।
अमित ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2016 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। उसी साल उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच भी खेला। 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे।
घरेलू क्रिकेट में भी अमित का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 152 प्रथम श्रेणी मैचों में 4176 रन बनाए और 535 विकेट लिए। सूची A क्रिकेट में 910 रन और 252 विकेट उनके नाम रहे। वहीं, आईपीएल समेत घरेलू टी20 में 259 मैचों में उन्होंने 808 रन बनाए और 285 विकेट चटकाए।
दिलचस्प बात यह है कि अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर "क्रिकेट के भगवान" कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी लंबा रहा। जहां सचिन ने 2013 में 24 साल के करियर के बाद संन्यास लिया, वहीं अमित ने 25 साल तक क्रिकेट खेला।