New Delhi: पहलगाम हमले से पहले तक भारत में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर काफी उत्साह रहता था। लेकिन, एशिया कप 2025 में वो नजर नहीं आ रहा है। कई भारतीयों ने 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने का फैसला ले लिया है। इसी बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
AAP का सरकार पर गंभीर आरोप
AAP नेताओं ने कहा कि जब सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और आतंकवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच आयोजित करना देश की शहादत और भावनाओं का अपमान है। पार्टी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह आतंकवाद और क्रिकेट को अलग-अलग रखकर जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।
केजरीवाल का PM मोदी पर तीखा हमला
AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर घेरा।
उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच करवाने की क्या ज़रूरत है? पूरा देश कह रहा है कि यह मैच नहीं होना चाहिए। फिर सरकार इसे क्यों करवा रही है?”
प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?
क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे? https://t.co/Wy8LPOBlHE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2025
क्या यह ट्रंप के दबाव में हो रहा है?
केजरीवाल ने अपने बयान में यह भी आशंका जताई कि यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में लिया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “क्या यह भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रंप के आगे कितना झुकोगे?”
सौरभ भारद्वाज ने सरकार को घेरा
AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारी 26 बहनों का सिंदूर उजड़ गया (पहलगाम हमले में)। आतंकवादियों ने उन्हें चुन-चुनकर मारा। ऐसे में हमारी क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ कैसे खेल सकती है?”
शहीदों के लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून कब से हो गया, प्रधानमंत्री जी? जब बहनों की मांग का सिंदूर मिटा है, तब पाकिस्तान से मैच करवाने की आखिर ज़रूरत क्या है? https://t.co/5Qt1GOrOYJ
— Manish Sisodia (@msisodia) September 13, 2025
उन्होंने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब व्यापार और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट और आतंकवाद कैसे साथ चल सकते हैं?
विरोध और तेज करने की चेतावनी
AAP नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह भारत-पाकिस्तान मैच को तुरंत रद्द करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो पार्टी आने वाले दिनों में विरोध को और तेज़ करेगी।

