

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पहली बार अपनी कमान एक महिला को सौंप दी है। प्रिया नायर को आगामी सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। वे 1 अगस्त 2025 से HUL का नेतृत्व संभालेंगी। प्रिया नायर ने ग्लोबल ब्यूटी एंड वेलनेस यूनिट की प्रेसिडेंट के रूप में शानदार काम किया है और उनकी नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक सोच ने यूनिलीवर को वैश्विक स्तर पर सफलता दिलाई है।
प्रिया नायर (फाइल फोटो)
New Delhi: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने 92 साल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। कंपनी ने पहली बार किसी महिला को अपनी कमान सौंपी है। प्रिया नायर को HUL का अगला सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, वे वर्तमान सीईओ रोहित जावा की जगह लेंगी। जिनका कार्यकाल 31 जुलाई 2025 को समाप्त हो रहा है। प्रिया 1 अगस्त 2025 से इस अहम पद का कार्यभार संभालेंगी।
ग्लोबल ब्यूटी एंड वेलनेस यूनिट की प्रेसिडेंट
इस समय प्रिया नायर यूनिलीवर की ग्लोबल ब्यूटी एंड वेलनेस यूनिट की प्रेसिडेंट हैं, जो यूनिलीवर की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली इकाई मानी जाती है। इस यूनिट में दुनियाभर के प्रमुख ब्यूटी ब्रांड्स शामिल हैं। प्रिया नायर की रणनीतिक सोच और नेतृत्व क्षमता ने कंपनी को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
प्रिया नायर की शिक्षा और शैक्षिक पृष्ठभूमि
प्रिया नायर ने अपनी शिक्षा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में की है। इसके अलावा, उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है। उनके इस मजबूत शैक्षिक पृष्ठभूमि ने उन्हें कॉर्पोरेट जगत में सफलता के कई नए आयाम दिए हैं।
“खुद को जानने की अहमियत”
प्रिया नायर का मानना है कि कॉर्पोरेट जीवन में सबसे महत्वपूर्ण बात है खुद को जानना और यह समझना कि आप क्या करना चाहते हैं। उनका कहना है कि यदि आप यह जान लें कि किस दिशा में आपको बढ़ना है, तो आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। प्रिया ने यह साबित किया है कि सही दिशा का चयन और दृढ़ता से काम करने से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
महिलाओं के लिए मिसाल
प्रिया नायर ने HUL जैसी दिग्गज कंपनी की कमान संभालने वाली पहली महिला बनकर न सिर्फ कॉर्पोरेट जगत में एक नई लकीर खींची है, बल्कि वे लाखों लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रही हैं। वे इस बदलाव की प्रतीक हैं कि अब महिलाएं सिर्फ बराबरी की बात नहीं कर रही हैं, बल्कि जिम्मेदारी और नेतृत्व की भूमिका में आगे बढ़कर कंपनियों का भविष्य संभाल रही हैं।
HUL की ओर से स्वागत
HUL की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रिया का विजन, अनुभव और ग्राहकों की समझ उन्हें इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है। कंपनी को पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में HUL और मजबूत और आधुनिक ब्रांड के रूप में उभरेगी। प्रिया नायर की अगुवाई में HUL और भी नए विकास की दिशा में कदम बढ़ाएगा।