Instagram में आया नया Auto Scroll फीचर, अब बिना टच किए देखें रील्स, जानें कैसे करेगा काम

Instagram ने अपने यूजर्स के अनुभव को और भी सहज और स्मार्ट बनाने के लिए नया Auto Scroll फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो लगातार Reels या वीडियो कंटेंट देखते हैं और हर बार स्क्रीन को टच नहीं करना चाहते। इस फीचर की मदद से अब Reels खुद-ब-खुद अगली वीडियो पर स्क्रॉल होती रहेंगी। फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए टेस्टिंग स्टेज में है, लेकिन Meta जल्द ही इसे वैश्विक स्तर पर रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 July 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: Instagram यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Meta ने अपने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर एक नया 'Auto Scroll' फीचर लॉन्च करना शुरू कर दिया है, जिसकी टेस्टिंग कुछ चुनिंदा यूजर्स के साथ हो रही है। इस फीचर की जानकारी सबसे पहले Meta के सोशल ऐप Threads पर एक यूजर ने पोस्ट के जरिए दी।

क्या है Instagram का Auto Scroll फीचर?

Auto Scroll फीचर की मदद से यूजर्स बिना स्क्रीन को बार-बार स्क्रॉल किए लगातार Reels या पोस्ट देख सकेंगे। यानी अब यूजर का अनुभव और ज्यादा हैंड्स-फ्री और सहज होगा। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो इंस्टाग्राम पर लंबे समय तक रील्स या वीडियो कंटेंट देखना पसंद करते हैं।

कैसे करेगा काम?

Auto Scroll फीचर को Instagram की सेटिंग्स में जाकर ऑन या ऑफ किया जा सकता है। अगर यूजर इसे "On" करता है, तो Instagram अपने आप एक Reel पूरी होने के बाद अगली Reel दिखाएगा। यूजर को बार-बार स्क्रीन पर टैप या स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी।

सोशल मीडिया यूजर्स को क्यों पसंद आएगा यह फीचर?

आज के डिजिटल दौर में यूजर्स तेजी से कंटेंट खपत करते हैं और बार-बार स्क्रीन छूने से बचना चाहते हैं। Auto Scroll फीचर इस आदत को और आसान बनाएगा।

यह फीचर खासतौर पर इन यूजर्स के लिए फायदेमंद है...

  1. सफर करते समय वीडियो देखते हैं
  2. स्क्रीन पर हाथ लगाने से बचना चाहते हैं
  3. लंबा समय Reels में बिताते हैं

Threads पर हुआ पहला खुलासा

Meta के ही एक अन्य सोशल मीडिया ऐप Threads पर एक यूजर ने जब इस फीचर के बारे में बताया, तो बाकी यूजर्स में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने Instagram ऐप में Auto Scroll का नया विकल्प दिखा, जिसे ऑन करते ही रील्स खुद-ब-खुद स्क्रॉल होने लगीं।

Instagram और Meta की रणनीति

Meta का यह कदम उसके Reels सेक्शन की एंगेजमेंट बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
Instagram Reels पहले ही TikTok के मुकाबले एक पॉपुलर वीडियो फॉर्मेट बन चुका है और अब Auto Scroll जैसे फीचर से यूजर्स को ज्यादा देर तक ऐप पर रोके रखने में मदद मिलेगी।

कब तक मिलेगा सभी यूजर्स को?

फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है और कुछ ही यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है। Meta का कहना है कि सफल टेस्टिंग के बाद इसका रोलआउट जल्द ही और बड़े पैमाने पर किया जाएगा। यानी आने वाले दिनों में भारत समेत दुनिया भर के Instagram यूजर्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 July 2025, 3:38 PM IST