राजस्थान के बनास नदी में दर्दनाक हादसा, नहाने गए11 डूबे 8 की मौत से हड़कंप

राजस्थान के टोंक से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 11 युवक बनास नदी में नहाने गए इस दौरान 8 की डूबने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 10 June 2025, 9:10 PM IST
google-preferred

टोंक: राजस्थान के टोंक से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 11 युवक बनास नदी में नहाने गए और तेज बहाव में बह गए। सभी युवक दोपहर करीब 12 बजे पिकनिक मनाने नदी के पुराने पुल के पास पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी युवक एक साथ नदी में नहाने गए थे, लेकिन कुछ देर बाद तेज बहाव के कारण एक-एक कर गहराई में चले गए और डूबने लगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टोंक पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

अब तक 8 युवकों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि बाकी 3 की तलाश जारी है। सभी को अस्पताल लाया गया, यहां 8 को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी का यह हिस्सा गहरा है और यहां कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। यह पुराने पुल का इलाका है, जहां अक्सर लोग बिना सूचना के नहाने चले जाते हैं।

परिजनों व स्थानीय लोगों की भीड़ जमा

घटना की जानकारी मिलते ही सआदत अस्पताल में परिजनों व स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। चीख-पुकार व गमगीन माहौल के बीच मृतकों की पहचान की जा रही है। सभी युवक जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसपी विकास सांगवान ने हादसे को बेहद दुखद बताया और लोगों से अपील की है कि नदी में नहाते समय पूरी सावधानी बरतें और बिना सूचना के गहरे पानी में न जाएं।

टोंक जिले में शोक की लहर

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अतिरिक्त गोताखोरों को बुलाया गया है। इस हादसे के बाद पूरे टोंक जिले में शोक की लहर है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच व राहत कार्य तेज कर दिए हैं। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर लापता युवकों की तलाश कर रही है।

हादसे में हसनपुरा निवासी नौशाद (35), हसनपुरा निवासी कासिम, हसनपुरा निवासी फरहान, घाटगेट निवासी रिजवान (26), पानीपेच कच्ची बस्ती निवासी नवाब खान (28), घाटगेट निवासी बल्लू, पानीपेच कच्ची बस्ती निवासी साजिद (20), रामगंज बाजार निवासी नावेद (30) की मौत हो गई, जबकि घाटगेट निवासी शाहरुख (30), सलमान (26) की मौत हो गई। घाटगेट निवासी समीर (32) को बचा लिया गया।

 

Location : 
  • Rajasthan

Published : 
  • 10 June 2025, 9:10 PM IST